भारत सरकार ने करदाताओं को दी राहत

भारत सरकार ने कोरोना महामारी के चलते देश में लागू लॉक डाउन की वजह से करदाताओं को अपनी आयकर विवरणिका जमा कराने में हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए करदाताओं को एक बड़ी राहत प्रदान करते हुए आयकर विभाग ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 30 नवंबर, 2020 तक बढ़ा दी है। शनिवार को आयकर विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कोरोना महामारी के चलते मौजूदा हालात को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
इसके अलावा सरकार ने पैन को आधार से लिंक करने की अंतिम तिथि भी 31 मार्च, 2021 तक बढ़ दी है। केंद्र सरकार ने इससे पहले आईटीआर भरने की समयसीमा बढ़ाकर 31 जुलाई तक कर दी थी।