चकिया-कोतवाली क्षेत्र में धड़ल्ले से जारी है अवैध गांजा बिक्री का धंधा, वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल, हाथ बाधे में बैठी है प्रशासन, 

चकिया-कोतवाली क्षेत्र में धड़ल्ले से जारी है अवैध गांजा बिक्री का धंधा, वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल, हाथ बाधे में बैठी है प्रशासन,

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली/चकिया- जहां एक तरफ केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में बिकने वाले मादक पदार्थों सहित तमाम नशा इत्यादि के पदार्थों पर जहां एक तरफ रोक लगा रखी है और दुकानों पर बिकने से पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है शासन के निर्देशों का तो कुछ जगह पर पालन देखने को मिल रहा है लेकिन वह कुछ जगह पर शासन के निर्देशों को अंगूठा दिखाए जा रहा है और खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रहीे हैं। और खुलेआम तरीके से अवैध मादक पदार्थों की बिक्री धड़ल्ले से जारी है

ऐसा ही मामला चकिया कोतवाली क्षेत्र के हेतिमपुर में देखने को मिला है जहां पर कि बाबा जागेश्वर नाथ धाम जाने वाले मार्ग पर एक दुकान में एक व्यक्ति द्वारा धड़ल्ले से अवैध गाजा बिक्री की जाती है। और इसमें सूत्रों द्वारा पता चला है कि रुक तो युवक द्वारा बड़े पैमाने पर थोक में गाजा मंगाया जाता है और क्षेत्र के तमाम छोटे-मोटे व्यापारियों को सेल किया जाता है। और उक्त व्यक्ति अवैध गांजा बिक्री करने वाला बड़ा व्यापारी बताया जाता है।
वही आपको बता दें कि जहां एक तरफ पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देशानुसार पूरे जनपद में अवैध मादक पदार्थों पर पूरी तरह से रोक लगाया जा रहा है और छोटे-मोटे गाजा बिक्री करने वाले लोगों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेज दिया जा रहा है। और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है लेकिन यहां पर तो बड़े पैमाने पर अवैध गांजा बिक्री की जाती है और इस बड़े व्यापारी पर अब तक पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई और आपको बता दें कि शनिवार की शाम एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी जिसमें की उक्त व्यक्ति खुले आम लोगों को गाजा बेचते हुए दिखाई दे रहा है। और आपको बता दें कि जहां पुलिस द्वारा छोटे-मोटे व्यापारियों को पकड़कर वाहवाही लूटा जाता है और अब तक ऐसे बड़े व्यापारी पर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।

अब इसमें सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर चकिया कोतवाली से चंद किमी की दूरी पर स्थित तथा दो चौकियों के बीच यह दुकान स्थित है लेकिन उसके बाद भी प्रशासन कार्यवाही क्यों नहीं कर रही है। कुछ ही दूरी पर पश्चिम तरफ शिकार गंज चौकी तथा पूरब तरफ भभौरा चौकी स्थित है जहां की प्रशासन का लगातार आना-जाना बना रहता है लेकिन उसके बाद भी इतने बड़े पैमाने पर गाजा बिक्री कर रहे व्यापारी पर कार्रवाई न होना कहीं ना कहीं से प्रशासन की मिलीभगत की तरफ इशारा करता है।

इस मामले में सीओ जगत राम कनौजिया ने बताया कि मामला संज्ञान में आ चुका है। जांच कराई जा रही है जांच में सही पाए जाने पर उक्त युवक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।