चकिया क्षेत्र के इस गांव में कल होगा राज्य मंत्री का आगमन, पौधरोपण लक्ष्य का करेंगे समापन

कल चकिया क्षेत्र के इस गांव में होगा राज्यमंत्री का आगमन, पौधरोपण लक्ष्य का करेंगे समापन

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली/चकिया- प्रदेश स्तर पर वृहद वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है और इस दौरान 25 करण पर रोपण करने का लक्ष्य रखा गया है। जिस का समापन करने चकिया विकासखंड के अंतर्गत सोनहुल गांव में सीआरपीएफ कैंप मैं प्रदेश सरकार के मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल वृहद वृक्षारोपण का कार्य करने आ रहे हैं तथा वृक्षारोपण लक्ष्य का समापन करेंगे। इस दौरान गांव गांव में भी पौधरोपण का कार्य खंड विकास अधिकारी सरिता सिंह के द्वारा कराया जाएगा। जिसके लिए पहले सही गड्ढा खोदकर तैयारी की जा चुकी है। वह सेक्रेटरी के माध्यम से पूरे गांव गांव में पौधों को पहुंचा दिया गया है। इसके लिए गांव में नोडल अधिकारियों को भी तैनात किया गया है। वह सीआरपीएफ कैंप ग्रुप सेंटर के कमांडेंट राम लखन राम ने बताया कि माननीय राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल सुबह 11:00 बजे सीआरपीएफ ग्रुप ट्रेनिंग सेंटर पर पौधरोपण का कार्य संपन्न करेंगे।