8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का जिला प्रशासन ने गिराया घर

8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का जिला प्रशासन ने गिराया घर

कानपुर। जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में 2 जुलाई की देर रात को 8 पुलिसकर्मियों को मौत की नींद सुलाने वाला कुख्यात अपराधी विकास दुबे अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। एसटीएफ समेत 100 टीमें विकास दुबे की तलाश में जुटी है। वहीं, जिला प्रशासन ने विकास दुबे के बिठूर स्थित घर को जेसीबी मशीन की मदद से ढहा दिया है। इस दौरान पिता और नौकरानी को घर से बाहर निकाल दिया है।

मीडिया खबर के मुताबिक, अपराधी विकास दुबे के नेपाल भागने की भी आशंका जताई जा रही है। इसके लिए लखीमपुर खीरी पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है। लखीमपुर खीरी की एसपी पूनम ने मीडिया से बातचीत में बताया, 'विकास दुबे को लेकर नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट कर दिया गया है। यहां नेपाल से जुड़ी 120 किमी की सीमा है, चार थाने हैं, हर जगह फोटो चस्पा कर दी गई है।