न्यायालयों में हैण्ड फ्री मशीन का वितरण

चित्तौडगढ। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में राजधानी क्राफ्ट इण्डस्ट्रीज जयपुर के सौजन्य से चित्तौडगढ न्यायक्षेत्र के सभी न्यायालयों, अभिभाषक परिसर में वैश्विक कोरोना महामारी के प्रकोप से निपटने के लिए शनिवार को जिला मुख्यालय पर सेनेटाइजेशन मशीन एवं 500-500 एमएल सेनेटाइजेशन का वितरण जिला एवं सेशन न्यायाधीश महोदय श्री हेमंत कुमार जैन एवं अन्य न्यायिक अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया। यह मशीने प्रत्येक न्यायालय के मुख्य द्वार पर लगाई गई जहां अधिवक्ता, कार्मिक तथा पक्षकारान् न्यायालय में प्रवेश से पूर्व स्वयं को सेनेटाइज कर सकेंगे। इन मशीनों के लगने से न्यायालय एवं अभिभाषक संस्थान में कोविड 19 कोरोना महामारी के प्रकोप को कम किया जा सकेगा। वितरण कार्यक्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संख्या 1 सुनील कुमार गुप्ता, प्राधिकरण सचिव सुनील कुमार ओझा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कमल लोहिया, अधिवक्ताण् व न्यायिक कर्मचारी उपस्थित थे प्राधिकरण सचिव ओझा ने बताया कि प्राधिकरण समय समय पर न्यायालयों की हेल्थ आॅडिट भी कर रहा है। जयपुर के एक चिकित्सक डाॅ डी एन तुलसीयन की ओर से चित्तौड़गढ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को हैण्ड फ्री 40 सेनेटाइजर मशीनें मय सेनेटाइजर के प्राप्त हुई है। उक्त सामग्री का पूरे न्यायक्षेत्र में प्रत्येक न्यायालय में वितरण किया गया है ताकि न्यायालयों में कोरोना महामारी खतरा कम हो सके। गौरतलब है कि न्यायालयों की हेल्थ आॅडिट रिपोर्ट प्राधिकरण के माध्यम से माननीय रालसा को प्रेषित की जावेगी।