भालू की हमले से ग्रामीण की मौत दुगली वन परिक्षेत्र की लगातार तिसरी घटना

भालू की हमले से ग्रामीण की मौत
दुगली वन परिक्षेत्र की लगातार तिसरी घटना

नगरी अशोक संचेती

नगरी ब्लॉक के वन परिक्षेत्र दुगली की दिनकरपुर जंगल की कक्ष क्रमांक 262 की मामला ग्राम दिनकरपुर की अधेड़ उम्र की ग्रामीण मयाराम नेताम उम्र 65 साल पिता सोमाराम नेताम को गांव से तकरीबन चार कि.मि.की दूरी पर प्रथम दृष्टया वन विभाग की कर्मचारीयों के बताये अनुसार भालू के हमले से ग्रामीण की मौत हो गई है वहीं मृतक की शरीर पर नाखूनों की निशान सिर पर नाखूनों की चोंट घटना स्थल पर भालू के पंजो का निशान के अनुसार भालू के हमला से ग्रामीण की मौत होने की आंशका लगाया जा रहा है वहीं महिने भर पूर्व वन परिक्षेत्र दुगली अंर्तगत मुनईकेरा में एक ग्रामीण पर हमला हूआ था वहीं बताया गया कि दिनकरपुर में ही तीन ग्रामीणों पर भालू का हमला हो चुका है फिर भी ग्रामीण जंगलों की ओर जाते हैं वहीं घटना स्थल पर मृतक बचने का पूरा पूरा प्रयास किया है मगर सर की पिछले हिस्से और सीना को गंभीर रुप से पंजा से हमला करने से मृतक घायल होकर गिरने के साथ अज्ञात जानवर व्दारा प्राणघातक हमला की वजह से मौत होने की आशंका लगाए हुए हैं फिर हाल ग्रामीणों ने वन परिक्षेत्र अधिकारी अनिल वर्मा को कार्यालय के माध्यम से घटना की अवगत कराये हैं वहीं घटना स्थल पर विभागीय कर्मचारियों ने मौकाए वारदात पर पहुँचकर दुगली पुलिस को उक्त घटना की सूचना दे दिए हैं ग्रामीणों के बताए अनुसार मृतक को गुरुवार के दिन सुबह वनोपज संग्रह हेतू जंगल की ओर जाते ग्रामीणों ने देखा था वहीं रात्रि तक घर वापसी नहीं होने पर दूसरे दिन घर वालों ने पतासाजी किया तब चरवाहों के माध्यम से पता चला की मयाराम को अज्ञात जानवर की हमले से मौत हो गया ही घटना स्थल पर फिर हाल दुगली पुलिस मर्ग कायम कर मामला की जाँच कर रही है पी एम के पश्चात वास्तविकता का पता चल पाएगा फिर हाल दुगली वन परिक्षेत्र की गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

इस मौसम में ज्यादातर वन्य प्राणियों का बच्चा रहता है वहीं लगातार घटना होते देख दुगली वन परिक्षेत्र की गांवों में वन क्षेत्रों में न जाएं मुनियादी भी करवाई गयी है मादा जानवर अपने बच्चों के साथ होते हैं और अपनी बच्चों को सुरक्षा करने की दृष्टि से इंसानों पर हमला करते हैं..एरावत सिंह मधुकर सहा.परि.अधिकारी

दुगली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची मर्ग कायम कर पंचनामा के पश्चात पी एम हेतू ब्लॉक मुख्यालय बाडी को भेजा गया कार्यवाही करते शाँम होने की वजह से शुक्रवार को पी एम नहीं हो पाया शनिवार को पी एम पश्चात परिवार वालों को सौपा जाएगा