उत्तर पश्चिमी रेलवे करेगा अपनी ट्रेनों के संचालन सरंचना में परिवर्तन

रेलवे बोर्ड ने अक्टूबर से लागू होने वाली नयी समय सारणी में इस बार कई नये बदलाव किये है जिनमें कई ट्रेनों के संचालन समय में परिवर्तन किया है तो कई पेसेंजर ट्रेनों को एक्सप्रेस में बदला है वही ICF रेक से चलने वाली ट्रेनों को LHB में बदलने का फैसला किया है । इसी क्रम से सबसे महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए रेलवे बोर्ड ने लिंक ट्रेनों के रूप में चलने वाली ट्रेनों का संचालन खत्म करने का फैसला किया है अब रेलवे इन ट्रेनों का अलग-अलग संचालन करेगा। रेलवे बोर्ड के इस फैसले से उत्तर पश्चिमी रेलवे के जोधपुर डिवीजन की 4 ट्रेनें भी प्रभावित होगी । अब इन ट्रेनों को अलग अलग दिन अलग-अलग स्टेशन से चलाया जायेगा।

जोधपुर डिवीजन की जो ट्रेनें इस फैसले से प्रभावित हुई है वो इस प्रकार है:-

1 ट्रेन नं 12307/8 जोधपुर से हावड़ा अब ये ट्रेन सप्ताह में 5 दिन जोधपुर से चलेगी ओर 2 दिन बुधवार और शनिवार को 22307/8 नं से बीकानेर से चलेगी।

2 15631/32 बाड़मेर बीकानेर गोहाटी द्विसाप्ताहिक ट्रेन अब एक दिन बाड़मेर से चलेगी ओर एक दिन बीकानेर से चलेगी।

3 ट्रेन नं 12463/64 जोधपुर बीकानेर से सराय रोहिल्ला सम्पर्क क्रान्ति त्रिसाप्ताहिक ट्रेन अब सप्ताह में एक दिन जोधपुर से चलेगी ओर दो दिन बीकानेर से चलेगी।

4 ट्रेन नं 14659/60/61/62 मालाणी एक्सप्रेस अब सप्ताह में 4 दिन जैसलमेर से व 3 दिन बाड़मेर से चलेगी।