जमीन का मुकदमा हार गया तो 1 लाख रुपए देकर करा दी हत्या

बड़ी खबर यूपी के अमेठी से है जहां थाना बाजारशुक्ल पुलिस व एसओजी द्वारा हत्या में वांछित व प्रकाश में आये 04 अभियुक्त गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 तमंचा, 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर (आला क़त्ल) व घटना मे प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल बरामद किया गया।

अमेठी के बाज़ार शुक्ल थाना क्षेत्र के पूरे बल्दू पांडेय मजरे ऊँचगांव के राधेश्याम यादव को बीते 30 जनकी शाम साढ़े छह बजे बाइक से वापस घर लौटते समय सड़क पर गांव के हत्यारों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक के भाईद्वारिका प्रसाद यादव ने थाने में नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में एसपी अमेठी डॉ ख्याति गर्ग ने स्थानीय पुलिस के साथ एस ओ जी के साथ टीम बनाकर हत्यारों को शीघ्र ही पकड़ने का निर्देश दिया था।

पुलिस की जांच पड़ताल के दौरान मुखबिर की सूचना पर हत्या में शामिल 4 अभियुक्तों को मय आला क़त्ल व घटना के बाद प्रयुक्त 2 बाइक के साथ इक्कातजपुर फायर स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया।

हत्या करने की वजह मृतक से मुकदमा हारना:-

पुलिस की पूंछताछ में गिरफ्तारअभियुक्त राकेश कुमार पुत्र रामसजीवन यादव ने बताया कि राधेश्याम यादव (मृतक) पुत्र स्व0 संतराम यादव से मेरा जमीन के सम्बन्ध में मुकदमा चल रहा था । राधेश्याम उक्त मुकदमा जीत गये थे करीब 06 माह पहले जमीन पर जुताई करके कब्जा कर लिया था इसलिये मुझे राधेश्याम से चिढ़ हो गई थी। इसी बात को लेकर उसकी हत्या करने के लिये सोच लिया था।

मैंने अपने मित्र स्वामी प्रसाद पुत्र बाबूलाल से मिलकर इस बात को बताया तो स्वामी प्रसाद ने कहा तुम पैसा खर्च करो तो मैं अपने दोस्तों से हत्या करा दूँगा । स्वामी प्रसाद व राकेश कुमार के बीच 01 लाख रुपया लेकर हत्या करने की बात तय हुई जिसमें से 75 हजार रुपये राकेश ने स्वामी प्रसाद को दे दिया तथा शेष रुपये काम होने के बाद देने को कहा । बीते 30 जून को मैं व स्वामी प्रसाद व उसके दो अन्य साथी मो0 असद व सुफियान के साथ राधेश्याम को मोटरसाइकिल से खेत से वापस आते समय रोकने का प्रयास किया तो भागने पर मो0 असद ने तमंचे से गोली मार दी जिससे राधेश्याम मोटरसाइकिल से गिर गया। उसके बाद हमलोग वहाँ से भाग गये थे।

ए एस पी दयाराम सरोज ने बताया कि सभी अभियुक्तों ने उक्त घटना को एकसाथ मिलकर कारित करना स्वीकार किया । मुकदमा में धारा 34 भादवि की बढ़ोत्तरी कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

बाइट दयाराम सरोज, ए एसपी अमेठी

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट