कुचामन में लोकडाउन से अनलॉक होने पर भी निरंतर गौसेवा जारी

कुचामन के कार्यकर्ता निरंतर गौ सेवा में अग्रसर रहकर इस महामारी में कोरोना योद्धा बनकर निस्वार्थ भाव से कर रहे हैं गौसेवा । लोक डाउन के दौरान संपूर्ण कुचामन में बेसहारा गोवंश हेतु हरे चारे की व्यवस्था एव पानी के बिलिये रखवाकर उसमे पानी भी भरने का काम गो सेवक कर रहे हैं

लोक डाउन के दौरान गोसेवक रवि भार्गव द्वारा गौ सेवा संकल्प यात्रा के माध्यम से जन जन तक गौ माता की करुण पुकार पहुंचाई और आज कुचामन के हर क्षेत्र में गौ माता की सेवा देखने को मिल रही है
आज कुचामन, के मुख्य हाईवे झालरा रोड डीडवाना रोड पदमपुरा रोड खारडा लवण क्षेत्र कुचामन बाईपास स्टेशन रोड बुडसू रॉड में भ्रमण करने वाले गोवंश जो भूख और प्यास के कारण व्याकुल थे शाकंभरी माता मंदिर परिसर के पीछे लवण क्षेत्र में हरा चारा डाला जा रहा है जो गोवंश कल तक हम से डर रहे थे वह आज हम सबके बीच हरा चारा गौ सेवकों के हाथों से खा रहे है

घायल बीमार गोवंश की सेवा भी सदस्य निरंतर कर रहे हैं

आज सेवा कार्य मे उपस्थित गौसेवक रवि भार्गव युवा नेता अनिल काला रूपसिंह राजपुरोहित कैलाश बारिया हेमराज दायमा आदि गौ सेवक सेवा में थे