पूर्व पशुपालन मंत्री का माहेश्वरी फार्म पर जोशीला स्वागत

करेरा विधानसभा मे लाखन सिंह यादव ने किया जनसंपर्क

नरवर

करैरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देहला करई नरवर करेरा आदि में आज भितरवार विधानसभा से विधायक एवं पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव ने करेरा उप चुनाव हेतु समस्त विधानसभा में अलग-अलग कांग्रेसियों की मीटिंग में भाग लिया नरवर नगर में शाम 5:00 बजे हनी रेस्टोरेंट के सामने महेश्वरी फार्म पर पहुंचे पूर्व मंत्री का गिरिराज महेश्वरी एवं सौरव महेश्वरी तथा कार्यकर्ताओं ने जोशीला स्वागत किया लाखन सिंह यादव ने समस्त कार्यकर्ताओं को उपचुनाव में दलबदलू नेता पूर्व विधायक को सबक सिखाने की बात कही तथा कहा कि समस्त कांग्रेसी एक है किसी भी प्रकार का यह भेदभाव ना करें कि वह किस पार्टी से आया है अभी वह कांग्रेस का सिपाही है और रहेगा गिरिराज माहेश्वरी ने कार्यकर्ता एवं मतदाताओं को बताया कि किस तरह से सिंधिया एवं जसवंत जाटव ने मतदाताओं की जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है वह आगामी उपचुनाव में सबक सिखाएगी इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष कल्लू राम कुशवाह गिरिराज महेश्वरी सौरव महेश्वरी योगेश करारे जनवेद जाटव प्रागीलाल लाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

सिटी अपडेट के लिए नरवर से दीपक कुशवाहा की रिपोर्ट