चंदौली- जनपद के इस कोतवाल के वाहन पर बदमाश ने किया फायर,  मुठभेड़  के बाद हुआ गिरफ्तार, 25000 का था  इनामिया, काफी दिनों से था पुलिस को इसका तलाश

आज रात भर यूपी पुलिस रही एक्शन में, कानपुर में हुई घटना से इतराज,चंदौली सहित कई जिलों में चला ऑपरेशन क्लीन

चंदौली- जनपद के इस कोतवाल के वाहन पर बदमाश ने किया फायर, मुठभेड़ के बाद हुआ गिरफ्तार, 25000 का था इनामिया, काफी दिनों से था पुलिस को इसका तलाश

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली/डीडीयू नगर- मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के समाजवादी पार्टी कार्यालय के पास देर रात गश्त पर निकले मुगलसराय के कोतवाल शिवानंद मिश्रा के वाहन पर एक बदमाश ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और घटना के बाद बदमाश भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा कर मानसरोवर तालाब के पास पहुंचते ही पुलिस ने भी फायरिंग कर दिया जिसके बाद पुलिस द्वारा चलाई गई गोली बदमाश के पैर में जाकर लग गई और बदमाश गिरकर घायल हो गया इसके बाद अलीनगर तथा मुगलसराय के संयुक्त पुलिस टीम के द्वारा बदमाश को पकड़ लिया गया वहीं बदमाश का एक और अन्य साथी मौके से फरार हो गया। आपको बता दें कि वह वाराणसी जनपद के बड़ी पियरी का रहने वाला था और किसी मामले में फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी। और बदमाश ₹25000 का इनामी या बताया जा रहा था। पुलिस द्वारा घोषणा की गई थी कि जो भी इस बदमाश को पकड़ेगा उसको ₹25000 इनाम दिया। आपको बता दें कि लूट हत्या और हत्या के प्रयास से कई ऐसे मामले इस बदमाश के खिलाफ चंदौली जनपद के विभिन्न थानों में भी दर्ज किया गया है।


वहीं दूसरी और उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में सीओ सहित आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए।

महानगर में बदमाशों और पुलिसकर्मियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस घटना में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गये, जबकि एसओ बिठूर समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं. शहीद पुलिसकर्मियों में सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्र, एसओ शिवराजपुर महेश यादव, एक सब इंस्पेक्टर समेत 5 सिपाही भी मुठभेड़ में शहीद हुए हैं. वहीं, इस घटना में तीन बदमाश भी मारे गए हैं. घायल एसओ और सभी पुलिसकर्मियों को गंभीर हालत में रीजेंसी अस्पताल लाया गया. पुलिस टीम चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में दबिश देने गई थी. बदमाशों ने पुलिस टीम पर अचानक फायरिंग कर दी. छतों से हमलावरों ने गोलियां बरसाई थीं, जिससे पुलिसकर्मी सीधे निशाने पर आ गए. मुठभेड़ के दौरान बिठूर थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह समेत कई पुलिसकर्मियों को गोली लगी. बदमाश पुलिस के कई असलहे भी लूट ले गए. बता दें, हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे थाने में घुसकर राज्यमंत्री और पुलिसकर्मी सहित कई लोगों की हत्या कर चुका है. एडीजी कानपुर जोन आईजी रेंज एसएसपी कानपुर समेत कई जनपदों की पुलिस फ़ोर्स मौके पर मौजूद है. कॉम्बिंग जारी है.शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों के नामहैलट में मृत घोषितसीओ देवेंद्र मिश्र क्षेत्राधिकारी बिल्हौरएसआई अनूप कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज, मंधना थाना बिठूरएसआई नेबूलाल, थाना शिवराजपुरकॉन्स्टेबल सुल्तान सिंह थाना चौबेपुररीजेंसी अस्पताल में मृत घोषितएसओ महेश चंद्र यादव थानाध्यक्ष शिवराजपुरकॉन्स्टेबल राहुल थाना बिठूरकॉन्स्टेबल जितेंद्र थाना बिठूरकॉन्स्टेबल बबलू थाना बिठूर
मुठभेड़ में सीओ, 3 सब इंस्पेक्टर और 4 सिपाही शहीद हुए हैं. साथ ही 7 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए हैं. घटनास्थल पर आईजी, एडीजी को भेजा गया है. लखनऊ से एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को भी भेजा गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा.
हितेश चंद्र अवस्थी, डीजीपी