चकिया- तहसील क्षेत्र के गांव के लोगों ने एसपी से मिलकर  जिला पंचायत सदस्य पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कार्रवाई का किया मांग

चकिया तहसील क्षेत्र के गांव के लोगों ने एसपी से मिलकर जिला पंचायत सदस्य पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कार्रवाई का किया मांग

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया -भारत की कम्युनिष्ट पार्टी (मा?र्क्सवादी लेनिनवादी) का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को पुलिस लाइन में एसपी हेमंत कुटियाल से मिला। प्रार्थना पत्र सौंपकर जिला पंचायत सदस्य पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। कहा, चकिया क्षेत्र के गायघाट गांव के लोगों का जिला पंचायत सदस्य की ओर से उत्पीड़न किया जा रहा है। महिलाओं को लाठियों से पिटवाया गया। महिलाएं जब चकिया कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने पहुंची तो जिला पंचायत सदस्य वहां भी पहुंच गए और जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। पीड़िताओं ने एएसपी नक्सल से भी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। कार्यकर्ताओं ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की। अनिल पासवान, किस्मत यादव, शशिकांत सिंह, विदेशी राम आदि थे।