शहरी विकास को मुकाम देने युवा संभालेंगे वार्ड ,सभापति ने ली शहरी युवाओ की बैठक  वार्डो में विकास परख मुद्दे पर करेंगे बात  

डूंगरपुर । शहर के विकास और शहर के विकास को बनाये रखने के लिए गुरुवार को शहर के युवाओ की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सभापति के.के.गुप्ता ने युवाओ को सम्बोदित करते हुए कहा कि नगरपरिषद ने अपने पांच साल में शहर के विकास की गंगा बहाई है। जिससे शहर को नयी उच्चाईया मिली है और हमारा शहर देश के मानचित्र पर स्थापित हो पाया है। आज हमारे शहर की पहचान एक विकसित शहर और स्वच्छ शहर के नाम से जानी जाती है,इसमें हमारे साथ शहर के विधालयो 22373 बच्चो सहित शहर के प्रत्येक नागरिक का साथ रहा है। नगरपरिषद ने बच्चो से लेकर बुजुर्ग तक के सपनो को पूर्ण किया,वही शहर में बड़े शहरों जैसी हर सुविधा को पूर्ण किया। सभापति ने कहा कि हमने जो कहा वो करके दिखाया है और आगे भी शहर को इसी तरह सूंदर बनाये रखने हेतु शहर के युवा कमान संभाले और शहर के प्रत्येक वार्ड में जाकर आमजन से शहर के विकास को लेकर किये गए कार्यो और शहरी विकास हेतु सुझावों को जाने। सभापति ने कहा शहर का युवा आज से ही शहर के प्रत्येक वार्ड में जाए और वार्डवासियों से बात करे। इस अवसर पर चिराग व्यास,अल्पेश जैन,पंकज जैन नवकार,नयन सुथार,हिमांशु भावसार राजेश शर्मा कुंदन,गोपाल शर्मा,गोपाल मराठा,राजेश डेंडु,देवेंद्र जैन,उत्पल जैन,दिनेश खोइयाल,जिग्नेश वैषणव,जनक कंसारा,रजनीश त्रिपाठी,प्रवीण श्रीमाल,नरेश जोशी,विक्रांत चौबीसा,अभिषेक उपाध्याय सहित कई युवा मौजूद रहे।