बिछीवाड़ा पुलिस को मिली एक ओर कामयाबी,बंद बॉडी कंटेनर के गुप्त केबिन से 25 लाख की शराब समेत तस्कर वाहन चालक को  गिरफ्तार 

डूंगरपुर। प्रदेश के डूंगरपुर जिले से होकर गुजरात की और जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बंद बॉडी के कंटेनर ट्रक में बने गुप्त केबिन में छुपा कर हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब को दुगुने दाम में बेचने के लिए वाहन चालक तस्कर द्वारा ले जाई जा रही थी बिछीवाड़ा पुलिस के हत्थे चढ़ी ।बिछीवाड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर राजस्थान गुजरात सीमा पर रतनपुर चौकी पर की गई नाकाबंदी के दौरान उदयपुर से गुजरात जा रहे कंटेनर को रुकवा कर ट्रक की बारीकी से पुलिस द्वारा छानबीन करने पर ट्रक के भीतर बने एक गुप्त केबिन में अंग्रेजी शराब से भरी बोतलों की 180 पेटियां बरामद की गई जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपये है।बिछीवाड़ा पुलिस ने शराब तस्करी के लिए काम में लायी जाने वाली ट्रक मय शराब की पेटियों को जब्त किया साथ ही वाहन चालक तस्कर को पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर आगे कानूनी कार्यवाही के अंतर्गत पूछताछ की जा रही हैं। पूछताछ में वाहन चालक तस्कर ने अपना नाम विनोद कुमार पिता स्व0 भंवर लाल जांगिड़ निवासी पुलिस थाना हरमाड़ा जयपुर सिटी बताया एवं उदयपुर से मुकेश यादव नाम के व्यक्ति से शराब लेकर गुजरात सीमा में ले जाया जाना बताया। जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के कुशल नेतृत्व और बेहतरीन प्रबंधन का ही यह कमाल है कि पिछले 12 महीने में जिला पुलिस ने अवैध शराब कारोबारीयो के खिलाफ 503 प्रकरण दर्ज कर करीब 8 करोड़ 50 लाख की शराब, 25 बड़े ट्रक, 41 कारे, 7मोटरसाइकिले, 1 पिकअप , 3 स्कूटी जब्त कर 662 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।