कुचामन में लायंस क्लब द्वारा ई.सी.जी. मशीन भेंट

लायंस क्लब कुचामन सिटी द्वारा स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में फुली कंप्यूटराईज्ड ई.सी.जी. मशीन भेंट की गयी । क्लब अध्यक्ष लॉयन श्याम सुंदर सैनी ने बताया कि लॉयन गिरधर गोपाल मोर के सौजन्य से प्रदत्त उक्त मशीन का लोकार्पण उप मुख्य सचेतक एवं नावां विधायक महेंद्र चौधरी द्वारा ऑनलाईन किया गया । क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष लॉयन सुभाष रांवका ने बताया कि अपनी पौत्री की शादी की खुशी में यह लोकहित का कार्य मोर परिवार ने कर अनुकरणीय मिसाल पेश की थी किंतु साथ ही जब उन्हें बताया गया की इसी क्षमता कि चाइना मेड मशीन की लागत 20000 कम की है तो उन्होंने कहा कि भले ही 20000-25000 कीमत ज्यादा लगे लेकिन लेनी इंडियन मेड ही है तथा उनकी भावना के अनुरूप भारतीय मशीन ही ली गयी। उनकी इस देशभक्ति की भावना की सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की । क्लब सचिव लायन हेमराज पारीक द्वारा वार्तालाप के बीच महेंद्र चौधरी ने लायंस क्लब, भामाशाह परिवार, कोरोना वीरों चिकित्सालय परिवार, पुलिस थाना, एस.डी.एम., तहसीलदार, विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी तथा सभी सेवादारों के सक्रिय योगदान की प्रशंसा की । क्लब के वरिष्ठ सदस्य लॉयन श्यामसुंदर मंत्री ने नगर में ब्लड बैंक, ए.डी.एम. कार्यालय एवं अन्य विकास कार्यों के प्रति श्री चौधरी का आभार प्रकट किया ।श्री चौधरी ने लॉयन गिरधर गोपाल मोर से बात कर भामाशाह मोर परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया ।राजकीय चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ शकील मोहम्मद राव ने समस्त चिकित्सालय परिवार की ओर से श्री महेंद्र चौधरी एवं भामाशाह मोर परिवार के साथ लायंस क्लब का आभार प्रकट किया । क्लब के निवर्तमान सचिव लॉयन आशीष मंत्री ने बताया कि इस अवसर पर लॉयन श्याम सुंदर सैनी, लॉयन हेमराज पारीक, लॉयन सुभाष रांवका, लॉयन आशीष मंत्री, लॉयन श्यामसुंदर मंत्री, लॉयन नरेश जैन, लॉयन रोहित अग्रवाल, भामाशाह परिवार के लॉयन गिरधर गोपाल मोर, निर्मल कुमार मोर, राजेश कुमार मोर चिकित्साधिकारी डॉक्टर शकील मोहम्मद राव, लॉयन डॉक्टर वी.के. गुप्ता, लॉयन डॉक्टर सलीम मोहम्मद राव, डॉक्टर चैनाराम चौधरी, सुतेंद्र सारस्वत, प्रवीण सैन, ई.सी.जी. टेक्नेशियन सोशल डिस्टेंश बनाये रखकर उपस्थित थे ।