गायत्री शक्ति पीठ में विश्व शांति के लिए दीप यज्ञ के साथ लायन्स क्लब कुचामन सिटी का शपथग्रहण

लायंस क्लब कुचामन सिटी के सत्र 2020-21 के कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण विश्वव्यापी महामारी कोरोना के कारण लोक डाउन व सरकारी दिशा निर्देशों की पालना करते हुए ऑनलाइन मुख्य अतिथि पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन एमजेएफ लायन अरविंद शर्मा द्वारा संपन्न करवाया गया ।
इस अवसर पर लायन शर्मा ने बताया कि लायंस क्लब विश्व का सबसे बड़ा सेवा संगठन है जिसके सदस्य विश्व के 200 से भी अधिक देशों में निरंतर जरूरतमंद पीड़ित मानव की सेवा कर रहे हैं । शर्मा ने अधिकाधिक नव युवकों को क्लब से जोड़कर दायित्व देने बाबत कहा।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि संभागीय अध्यक्ष लायन रमेश चंद बोहरा ने क्लब द्वारा वर्ष पर्यंत की गई सेवा गतिविधियों को अतुल्य बताया साथ ही नवीन सत्र में भी और अधिक सक्रियता से प्रांत के ध्येय वाक्य मुस्कुराहट के साथ सेवा कार्य करने बाबत प्रेरित किया ।
मुख्य अतिथि लायन शर्मा ने सत्र 2020-21 के लिए अध्यक्ष लायन श्याम सुंदर सैनी, सचिव लायन हेमराज पारीक, कोषाध्यक्ष लायन बाबूलाल मान्धनिया, प्रथम उपाध्यक्ष लायन मनोहर पारीक, द्वितीय उपाध्यक्ष लायन चेतन खालड़का, तृतीय उपाध्यक्ष लायन आशीष मंत्री, संयुक्त सचिव लायन मनीष बंसल, टेल ट्विस्टर लायन नवदीप खोखरिया, लायन टेमर लायन अमित सोनी, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर लायन श्यामसुंदर मंत्री, क्लब लीडरशिप चेयरपर्सन लायन मनोहर पारीक, क्लब मेंबरशिप चेयरपर्सन लायन अशोक काला, क्लब सर्विस चेयरपर्सन लायन महेश रामचंद्रका, क्लब एलसीआईएफ कोऑर्डिनेटर लायन सुभाष रावका, क्लब मार्केटिंग एंड कम्युनिकेशन चेयरपर्सन लायन मुकेश डालुका के साथ ही बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स लायन गिरधर गोपाल मोर, लायन सोहनलाल खालड़का, लायन श्यामसुंदर मंत्री, लायन नटवरलाल रामचंद्रका, लायन श्यामसुंदर लोहिया, लायन नृसिंह दास काबरा, लायन गोपाल बंसल, लायन दलपत सिंह रुणीजा, लायन कमल कुमार पहाड़िया, लायन नंदकिशोर अग्रवाल, व लायन नरेंद्र शर्मा आदि को शपथ दिलाई। निवर्तमान अध्यक्ष लायन सुभाष रावका ने गत सत्र में सेवा कार्य में सहयोग देने के लिए क्लब सदस्यों एवं दानदाताओं का आभार व्यक्त करने के साथ ही नवीन कार्यकारिणी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने बाबत कहा ।
शपथ ग्रहण के पश्चात रात्रि में विश्व शांति व विश्व महामारी कोरोना से बचाव व वर्ष पर्यंत सेवा कार्य निर्विवाद रूप से संपन्न के लिए गायत्री माता का आशीर्वाद प्राप्त किया । इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ में 1100 दीपको की उज्जवल आभा के मध्य गायत्री मंत्र की आहुतियां के साथ दीप यज्ञ का आयोजन किया गया । जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष रावका, निवर्तमान सचिव लायन आशिष मंत्री सपत्नीक, नवनियुक्त अध्यक्ष सैनी सपत्निक, वरिष्ठ लायन श्यामसुंदर मंत्री सपत्नीक, नवनियुक्त सचिव लायन हेमराज पारीक, सीए लायन मुकेश डालुका, सीए लायन आशीष अग्रवाल, सीए लायन नवदीप खोखरिया, लायन सुरेश जांगिड़, लायन मनीष बंसल, लायन जितेन्द्रसिंह राजपुरोहित के साथ अन्य लायन साथियों ने विश्व शांति के लिए गायत्री मंत्र का सामूहिक जाप किया। गायत्री माता की आरती, जयघोष व प्रसाद वितरण के साथ ही कार्यक्रम समपन्न हुआ।