पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

कुचामनसिटी।

सोनू पारीक की रिपोर्ट

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामो को लेकर विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपते हुए पेट्रोल-डीजल के दम कम करने की मांग की। उन्हेांने कहा कि लाॅक डाउन लगाने के बाद से सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क बार-बार बढ़ाकर मुनाफाखोरी और जबरन वसूली की सारी हदे पार कर दी हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनो में कच्चे तेल के भाव कम हुए हैं लेकिन इसके बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमत 83 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है।
गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामो के विरोध में केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक तरफ देश स्वास्थ व आर्थिक महामारी से लड़ रहा है तो दूसरी तरफ मोदी सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमत बार-बार बढ़ाकर मुश्किल वक्त में मुनाफाखोरी कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले 6 सालो में सरकार ने डीजल के उत्पाद शुल्क में 820 प्रतिशत और पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में 258 प्रतिशत की वृद्धि कर दी गई है। कांग्रेस सरकार में कच्चे तेल का दाम 108 अमेरिकी डाॅलर प्रति बैरल था जो जून 2020 को गिरकर 43.41 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल हो गया है लेकिन इसके बावजूद पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं।नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सूतेंद्र सारस्वत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शेरखान जिला किसान प्रकोष्ठ के ईश्वर राम सोहू नेता प्रतिपक्ष फजलुर्रहमान कुरेशी ब्लॉक सेवादल अध्यक्ष इमदाद खान पार्षद प्रतिनिधि इलियास गुरु अयूब तेली वरिष्ठ कांग्रेसी दुर्गा राम चौधरी श्यामलाल बागड़ा रामस्वरूप शर्मा भंवर अली खान राजेंद्र सारस्वत सुनील शेखराजका पवन डालुका इमरान लीलगर पांचवा सरपंच महावीर प्रसाद रैगर हिमांशु प्रधान महेंद्र मोहनपुरिया महावीर वैष्णव इकबाल सोलंकी यूनुस पांचवा मुनीम खान सलीम भाटी बनवारी बागड़ा सला राम चौधरी झाबरमल कस्बा सरला राम चौधरी प्रेम चंदेलिया संतोष सहित काफी संख्या में नगर कांग्रेस ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारी व सेवा दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे