गोली से घायल कोटेदार फंस गया अपने ही जाल में, विरोधियों को फांसने के लिए खुद को मरवाई गोली, पकड़े गए शूटर तो खुली पोल

बड़ी खबर यूपी के अमेठी से है जहां थाना मुंशीगंज पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर हत्या के प्रयास का झूठे मुकदमें में फसांने के प्रकाश में आये 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 तमंचा व 01 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद करते हुए पूरे मामले का खुलासा कर निर्दोषों को जेल जाना से बचा लिया।

अब आपको घटना की तह में लेकर चलते हैं। मुंशीगंज थाना क्षेत्र के कासरावा गांव में कोटेदार मुख्तार को बीते 29 जून की रात में गोली लगती है। आनन फानन में पुलिस को सूचना देते हुए मुख्तार ने गांव के ही अपने विरोधियों का नाम लेते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया। इधर जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया। शुरुआती जांच में ही पुलिस को मामले में कुछ झोल नजर आया तो काफी गहनता से जांच पड़ताल हुई। फिर तो मामला ही पलट गया। इधर मामला दो संप्रदाय से जुड़ा होने के कारण पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था गांव में बढ़ा दी गई।

दरअसल गोली से घायल कोटेदार मुख्तार अपने ही बुने जाल में फंस गया। जांच पड़ताल के दौरान मुख्तार को गोली मारने वाले दो अभियुक्तआरिफ पुत्र ताज मो0 व मो0 रमजान पुत्र मो0 अलताफ को उसरापुर मोड़ के पास सेमुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने अभियुक्तों ने कड़ाई से पूंछताछ की तो मामला ही उल्टा हो गया। अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि कोटेदार मुख्तार ने हम दोनों कोअपने घर बुलाया और कहा कि विजय, पवन आदि से मेरी पुरानी रंजिश चल रही है । उनके घर वालो को किसी बड़े मुकदमें में फंसाकर बदला लेना है । इसी योजना के तहत षडयन्त्र कर मुख्तार ने हम दोनो को तमंचा व कारतूस दिया था तथा बताया कि विजय के घर के पास पहुंचुंगा तो मेरे पैर में गोली मारकर भाग जाना । मुख्तार ने कहा कि मैं विजय व उनके परिवार का नाम लेकर चिल्लाऊंगा और उन्हे मुकदमें में फंसा दूंगा । मुख्तार ने षडयन्त्र करके विजय आदि को फंसाने के लिए स्वयं अपने पैर में गोली मरवा लिया था । इसी के तहत विजय, पवन व सुरेश के विरूद्ध थाना मुंशीगंज पर झूठा मुकदमा लिखवा दिया था ।

इसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मुख्तार पुत्र छन्नू नि0 कसरावा को लखनऊ से इलाज कराकर वापस आते समय कमलानगर इकसारा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया । विवेचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 504,506 भादवि का लोप किया गया तथा धारा 34,120बी, 211 भादवि की बढ़त्तोरी कर विधिक कार्यवाही की गई। आपको बता दें कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के खिलाफ मुंशीगंज थाने में पहले से भी अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट