विप्र फाउण्डेशन द्वारा डॉक्टर दिवस पर डॉक्टरों का किया सम्मान

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान अरुण जोशी
विप्र फाउंडेशन कुशलगढ़ के तत्वाधान में आज डॉक्टर दिवस पर कुशलगढ़ सामुदायिक चिकित्सालय में जाकर सभी डॉक्टर्स का शोल ओढ़ाकर,नारियल देकर व फूलमाला पहना कर किया सम्मान व अभिनंदन । इस अवसर पर पंडित प्रमोद पंड्या,सुरेश जोशी भूपेंद्र मेहता,नरेश त्रिवेदी हरेंद्र पाठक,नगर पालिका अध्यक्ष रेखा जोशी,पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष एवं विप्र फाउंडेशन जिला उपाध्यक्ष तिलोत्तमा पंड्या,विप्र सेना जिलाध्यक्ष हेमेंद्र पंड्या ,विप्र फाउंडेशन तहसील अध्यक्ष मधु सुदन शर्मा,तहसील महामंत्री विपिन भट्ट,संजय जोशी,दुर्गा शंकर शर्मा,विप्र फाउंडेशन विप्र सेना तहसील महामंत्री हर्षवर्धन पंड्या,विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ तहसील अध्यक्ष राजेश पंड्या, प्रशांत पंड्या,संजय पंड्या,अनिरुद्ध पंड्या जिग्नेश जोशी,देव शंकर पंड्या,अजय जोशी,सुनील शर्मा,कृष्णकांत पंड्या,जयेश पंड्या,विप्र बंधु उपस्थित रहे।