डेगाना से फुलेरा रेलमार्ग दोहरिकरण के कार्य को गति प्रदान करने की जरुरत

भारत सरकार ने साल 2017 में डेगाना से फुलेरा रेल खण्ड को दोहरिकरण करने की स्वीकृति प्रदान की थी। इस कार्य का शिलान्यास दिसंबर 2017 में तात्कालीन रेल राज्यमंत्री श्री मनोज सिन्हा जी ने किया था लेकिन ये इस क्षेत्र की बदकिस्मती है कि जिस दिन से ये कार्य शुरु हुआ है इसमे हर बार कोई न कोई रुकावट पैदा हो रही है । पहले तो साल भर कार्य करने के बाद ठेकेदार कंपनी ने कार्य बीच में बन्द कर दिया जिसके चलते साल भर कार्य बन्द हो गया उसके बाद सरकार द्वारा नये सीरे से टेन्डर निकाले गये दूबारा कार्य शुरु होने के बाद भी कार्य धीमी गति से चल रहा था लेकिन फिर देश में लॉकडाउन लागू होने से कार्य एक बार फिर बन्द हो गया। जबकि रेलवे ने इस कार्य को पूर्ण करने की समय सीमा मार्च 2022 तय की है लेकिन लॉक डाउन के चलते सरकार ने ठेकेदारों की कार्य समय सीमा 6 माह बढ़ा दी है ।

एक तरफ लॉक डाउन में देश के दूसरे जोन में कार्य द्रुत गति से पूर्ण हुए है वहीं उत्तर पश्चिमी रेलवे के कार्यों पर ब्रेक लगे हैं । अब एक बार फिर डेगाना से फुलेरा दोहरिकरण का कार्य शुुरु हुआ है जिसके लिए रेलवे अब सामग्री के लिए अलग अलग निविदाएं जारी कर रहा है लेकिन फिर भी ये कार्य अभी भी अपनी गति नहीं पकड़ पाया है तो वही दूसरी ओर दोहरिकरण के अन्तर्गत होने वाले स्टेशन भवन पुनर्निर्माण के कार्य अभी तक शुरु नही हो पाये है।