चकिया -हत्यारों  के खिलाफ कार्यवाही के लिए ग्रामीणों ने नगर के इस जगह पर किया हंगामा,एसडीएम ने समझा बुझा कर मामला कराया शांत 

हत्यारों �के खिलाफ कार्यवाही के लिए ग्रामीणों ने किया हंगामा,एसडीएम ने समझा बुझा कर मामला कराया शांत�

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चंदौली/चकिया- नगर स्थित वार्ड नंबर एक निवासी सहादूर सोनकर �के 35 वर्षीय पुत्र गौतम सोनकर का शव सोमवार की शाम चकिया नगर स्थित मां काली मंदिर पोखरे में पानी में उतराया पाया। वह मौके पर तो लोगों ने सबका सीना कि नहीं कर पाया था लेकिन बाद में पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया गया और इधर वार्ड नंबर एक निवासी गौतम 1 दिन पूर्व घर से गायब हो गया था। जिसकी छानबीन चल रही थी।अंत में थाने पहुंचकर गौतम के परिजनों ने पता किया और फिर पुलिस ने जब परिजनों को शव को दिखाया तो परिजनों ने पहचान कर लिया और पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। और परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। वहीं मंगलवार की दोपहर गुस्साए नगर के युवकों ने चकिया कोतवाली के पास सड़क पर शव को रखकर हंगामाकर आवागमन को पूरी तरह से बाधित कर दिया। अगर हत्या करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करने लगे।और युवकों के नहीं मांनने पर �पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें हटाने का भी प्रयास किया लेकिन उसके बाद भी ग्रामीण ने पुलिस की एक भी नहीं सुनी। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर चकिया उपजिलाधिकारी शिपू �गिरी ने मामले को किसी तरह से शांत कराया और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।वहीं दूसरी ओर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर अगली कार्यवाही में जुट गई है।

�वहीं चकिया कोतवाल रहमतुल्लाह खान ने बताया कि पोखरे में पाए गए शव का शिनाख्त कर मृतक युवक के परिजनों की तहरीर पर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अगली कार्यवाही की जा रही है वहीं मौके पर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूछताछ जारी है।