कुचामन में महावीर इंटरनेशनल के साथ गोसेवा कर मनाई शादी की सालगिरह 

ममता राजेश गंगवाल प्रिती नवीन काला के शादी की सालगिरह

लॉक डाउन के प्रारंभ से महावीर इंटरनेशनल संस्था के वीर, युवा, एवम वीरा सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य जैसे करोना योद्धाओ का सम्मान राशन किट वितरण, भोजन वितरण, मास्क वितरण, परिंडे लगाना नवजात बच्चों को राजकीय चिकित्सालय में हाईजेनिक बेबी किट वितरण के साथ साथ आज 97 दिनों से लगातार गोसेवा का कार्य वीर सदस्यों द्वारा किया जा रहा है । अहिंसा सर्किल डीडवाना रोड व शाकंभरी माता मंदिर के पीछे नमक के खारडे में गायो के लिए हरे चारे, व गुड़ का कुत्तों को बिस्कुट पक्षियों को दाना रोज खीलाना दानदाताओ के सहयोग से निरंतर जारी है।आज ममता राजेश गंगवाल प्रिती नवीन काला के शादी की सालगिरह पर चारा गुड़ पिने के पानी की व्यवस्था कि गई आज 97वें दिन जीवदया सेवा में ममता राजेश तनिषा गंगवाल प्रिती नवीन अनिषा अनिल प्रियाश काला मनोज कुमार हर्ष खंडेलवाल । संभागीय सचिव वीर सुभाष पहाड़िया वीर रामावतार गोयल वीर रतनलाल मेधवाल बाबु लाल मेंदावत मेडतारोड विकास नरेंद्र पहाड़िया , महेश लढ़ा, राजेश अग्रवाल, भंवरलाल चोधरी ने व्यवस्था में सहयोग दिया, व चारा वितरण किया शाकम्बरी माताजी के दर्शन के बाद सभी आगंतुकों को संस्था द्वारा अल्पाहार कराया गया । संस्था अध्यक्ष वीर कैलाश पांड्या ने सभी कार्यकर्ताओं व दानदाताओ का धन्यवाद दिया ।