चंदौली जनपद के इस कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलका   चोरी की 7 मोटरसाइकिल व एक तमंचा कारतूस के साथ अंतर्जनपदीय वाहन चोर को किया गिरफ्तार 

चंदौली जनपद के कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलका

चोरी की 7 मोटरसाइकिल व एक तमंचा कारतूस के साथ अंतर्जनपदीय वाहन चोर को किया गिरफ्तार

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली/पीडीडीयू नगर- थाना मुगलसराय क्षेत्र में हो रही लगातार वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने और घटना में शामिल अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु बरामद की हेतु पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल द्वारा निर्देशित किया गया था अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं चेकिंग अभियान के क्रम में थाना मुगलसराय पुलिस द्वारा उस समय बड़ी सफलता मिली जब एक शातिर वाहन चोर को मुखबिर की सूचना के आधार पर दांडी सीमेंट गोदाम के पास दिनांक 29 जून 2020 को समय करीब 3:30 बजे चोरी के मोटरसाइकिल व कारतूस के साथ मिर्जापुर जनपद के चुनार थाना अंतर्गत बेला गांव निवासी दल्लू को हार के पुत्र रामबचन उर्फ सूलट कोबार गिरफ्तार कर लिया गया अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है कुछ भी शामिल है जिनकी तलाश की जा रही है जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अभियुक्त के पास से विक्रय हेतु ले जाए जा रहे चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद होना साथ ही मजे पूछताछ की गई तो भी उसकी निशानदेही पर अलग-अलग स्थान से छह अलग-अलग चोरी की मोटरसाइकिल दिनांक 29 जून को अलग-अलग स्थानों से बरामद हुई पूछताछ में बताया कि साहब हम लोग मोटर साइकिल तथा मोबाइल इत्यादि की चोरी करके मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट बदलकर उसे बेचकर अपना जेब खर्च करते हैं।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक शिवानंद मिश्रा उपनिरीक्षक धनराज सिंह चौकी जलील पुर थाना मुगलसराय, उप निरीक्षक सत्येंद्र विक्रम सिंह कांस्टेबल प्रमोद यादव सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।