पैट्रोल-डीजल के भावों में वृद्धि के विरोध में जिला मुख्यालय नागौर पर कांग्रेस द्वारा आयोजित धरना-प्रदर्शन कर भाजपा के जिला महामंत्री प्रकाश कुमावत ने पुरजोर विरोध किया

कुचामन सिटी

पैट्रोल-डीजल के भावों में वृद्धि के विरोध में जिला मुख्यालय नागौर पर कांग्रेस द्वारा आयोजित धरना-प्रदर्शन कर भाजपा के जिला महामंत्री प्रकाश कुमावत ने पुरजोर विरोध किया

उन्होंने कुचामनसिटी में प्रेस वार्ता कर कांग्रेस के आंदोलन पर ऐतराज जताते हुए कहा कि कांग्रेस जनता को सरासर गुमराह करने वाला कार्य कर रही है। प्रदेश में पेट्रोल, डीजल की दरों में बढ़ोतरी के राज्य सरकार जिम्मेदार है। इससे पहले वसुंधरा राजे के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने जनता को राहत देने के लिए मूल्यद्र्धित कर यानी वेट को 4% कम किया था लेकिन कांग्रेस की सरकार आते ही अधिसूचना जारी कर भाजपा सरकार के फैसले को बदल दिया और पेट्रोल पर वेट 26 प्रतिशत से से बढ़ाकर 30 प्रतिशत करदिया।

इसी प्रकार डीजल पर वेट 18% से बढ़ाकर 22% कर दिया गया, जो आम जनता, किसान सहित प्रत्येक वर्ग के हितों पर कुठाराघात है। कांग्रेस के इस निर्णय से आमजन पर आर्थिक बोङा बढ़ गया है। कुमावत ने आरोप लगाया कि राजस्थान की जनविरोधी कांग्रेस सरकार यहीं नहीं रुकी और 22 मार्च 2020 को पुन: वेट में 4% और बढ़ोतरी कर दी, जिसके कारण पेट्रोल पर वेट 30% से बढक़र 34% तथा डीजल पर 22% से बढक़र 26% हो गया।उन्होंने कहा कि राज्य की जनरिोधी सरकार के द्वारा फैलाये जा रहे इस झुठ का वे पुरजोर विरोध करते है तथा आमजन तक यह बात पहुंचाएंगे कि दरों में वृद्धि केन्द्र की मोदी सरकार के कारण नहीं वरन् प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कारण हुई है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि डीजल और पैट्रोल पर बढ़ाये वेट को तुरंत से कम करें ताकि जनता को राहत मिले रना मजबूर होकर भाजपा को जन आंदोलन करना पड़ेगा।