चकिया - पाये गये शव का हुआ शिनाख़्त, नगर के इस वार्ड का है निवासी,एक दिन पूर्व से था लापता

शव का हुआ शिनाख़्त, नगर के इस वार्ड का है निवासी,एक दिन पूर्व से था लापता

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली/चकिया- नगर स्थित चकिया मां काली जी मंदिर परिसर के पोखरा में सोमवार की सायं चकिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक निवासी गौतम सोनकर 35 वर्षीय व्यक्ति का शव पाया गया। जहां की पोखरे पर टहलने गए लोगों ने पानी में तैरता हुआ शव देखा तो शोर मचाना शुरू किया मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई वहीं लोगों ने तुरंत इसकी सूचना चकिया कोतवाली पुलिस को दी मौके पर पहुंचकर चकिया कोतवाल रहमतुल्लाह खान ने शव को पानी से बाहर निकलवाया और शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गए हैं।
वही कोतवाल ने बताया कि मृत युवक अपने घर से 1 दिन पूर्व से ही लापता था जिसका परिजनों ने काफी खोजबीन किया लेकिन खोजबीन के बाद भी युवक नहीं मिला तो परिजनों ने चकिया कोतवाली में गुमशुदा की तहरीर दी थी। जिसका सा आज चकिया नगर स्थित मां काली मंदिर पोखरा में पाया गया।