लखनऊ जा रहा डम्फर अनियंत्रित होकर नाले में डूबा, चालक व क्लीनर पूरी तरह सुरक्षित

राम केवल यादव, शाहगढ़ अमेठी की रिपोर्ट

अमेठी : देर रात बारिश के समय बोलेरो बचाने के चक्कर मे डम्फर अनियंत्रित होकर नाले में गिर गया। जिसमें पानी कम होने की वजह से ड्राइवर व क्लीनर दोनो सुरक्षित निकले। घटनास्थल के समीप डॉक्टर से दवा लिये जो अब पूरी तरह स्वास्थ्य है। मा

कोतवाली मुंशीगंज के सोरांव का है जहां अमेठी मुसाफिरखाना मार्ग पर इलाहाबाद से खान इंटरप्राइजेज का डम्फर संख्या यू पी 70 एफ टी 7554 चालक सगीर पुत्र सब्बीर वासी पितईपुर, थाना मान्धाता जिला प्रतापगढ़ क्लीनर इरफान थाना मान्धाता जिला प्रतापगढ़ लखनऊ के गंगागंज में चल रही साइट पर जा रहा था। रात लगभग 2 बजे जब डम्फर सोरांव के पास वैसिया पुल पर पहुँचा तभी मुसाफिर खाना की ओर से आ रही अज्ञात बोलेरो को बचाने के चक्कर मे डम्फर पुल का रेलिंग तोड़ते हुये नाले में गिर गयी। जिसमे चालक व क्लीनर पानी कम होने की वजह से बाहर निकले। जबकि बारिश की वजह से सुबह तक पानी पूरे उफान पर था। घटना स्थल के नजदीक डॉक्टर से प्राथमिक उपचार करवाया जिसमे दोनो पूर्ण रूप से स्वस्थ है। इसके पूर्व इस पुल पर गिरने से लगभग आधा दर्जन लोगो की मौत भी हो चुकी है। चालक व क्लीनर के सुरक्षित बचने की यहाँ के जनमानस के बीच बड़े जोरो से चर्चा है। कि इस घटना में हुये बचाव से यह बात सत्य साबित होती है कि जाके राखो साइया मार सके न कोय।