चकिया- तहसील क्षेत्र के इस गांव में पैसे के अभाव में नहीं हो पाया बच्चे का इलाज, आखिर जिंदगी की जंग हार गया बच्चा, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

चकिया- तहसील क्षेत्र के इस गांव में पैसे के अभाव में नहीं हो पाया बच्चे का इलाज, आखिर जिंदगी की जंग हार गया बच्चा, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली/चकिया- तहसील क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासिनी बंदना जायसवाल अपने 10 वर्षीय बच्चे गौतम जायसवाल को लेकर उसके इलाज के लिए दर-दर भटकती रहे लेकिन उसका सुनने वाला कोई भी नहीं था और उसने अपना पूरा धन दौलत बच्चे को बचाने के लिए उसके इलाज में लगा दिया। लेकिन लाख प्रयासों के बाद भी पैसे के अभाव में इलाज ना होने के कारण बच्चा ज्यादा गंभीर रूप से बीमार था और वह अपने बच्चे को बचा ना सकी। और बुधवार को गौतम जायसवाल जिंदगी की जंग हार गया और बच्चे की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो रो कर पूरी तरह से बुरा हाल है।

आपको बता दें कि अपने बच्चे को लेकर बंदना जायसवाल दर-दर भटकती रहे लेकिन विभागीय अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों ने जानकारी के बाद भी उस बात को टालते चलेगा और उसके मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आया।अंत में इलाज के अभाव में बच्चे ने दम तोड़ दिया।