29 जून से राजस्थान रोडवेज चलाएगा रात्रिकालीन व अंतर्राज्यीय बसे! कुचामन को भी मिली ये बसे

कोरोना लॉक डाउन से बन्द पड़ी राजस्थान रोडवेज की संचालन प्रणाली अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है । रोडवेज अब धीरे-धीरे अपनी बसों का सन्चालन बढ़ाने के प्रयास कर रहा है । पहले 3 चरणों में राज्य के भीतर व हरियाणा के कुछ शहरों तक बसे चलाने के बाद अब गुजरात सरकार द्वारा सहमति मिलने के बाद परिवहन निगम राजस्थान से गुजरात के लिए भी बसे चलाने की तैयारियाँ कर रहा है । बसो के सन्चालन में भारत सरकार की गाइड लाइन का पूर्णतया पालन किया जा रहा है ।

29 जून से परिवहन निगम 200 नये मार्गों पर बसे चलाने की तैयारी कर रहा है ।

सोमवार से चलने वाली बसों में से कुचामन सिटी को भी 5 बसों की सुविधा मिली है जिनमे से 4 बसे सान्ध्यकाल में या रात्रि में कुचामन पहुंचेगी । कुचामन को मिलने वाली बसें इस प्रकार है:-

1 जयपुर से कुचामन

ये बस सुबह 7:15 पर जयपुर से चलेगी ओर 10:45 पर कुचामन आएगी। वापसी में ये बस 12:15 पर चलेगी ओर 15:45 पर जयपुर पहुंचेगी ये बस वाया नावा जोबनेर चलेगी।

2 डीडवाना से अजमेर

ये बस दोपहर 15:00 बजे डीडवाना से चलेगी ओर 18:30 पर अजमेर पहुंचेगी वापसी मे ये बस 20:00 पर अजमेर से चलेगी ओर 23:30 पर डीडवाना पहुंचेगी ।

3 डीडवाना से जयपुर

ये बस दोपहर 12:00 डीडवाना से चलेगी ओर 16:30 पर जयपुर पहुंचेगी वापसी में ये बस 18:00 पर जयपुर से चलेगी ओर 22:30 पर डीडवाना पहुंचेगी ।

4 ब्यावर से सीकर

ये बस दोपहर 13:00 ब्यावर से चलेगी ओर 19:45 पर सीकर पहुंचेगी वापसी में ये बस सुबह 5:30 पर सीकर से चलेगी ओर 11:30 पर ब्यावर पहुंचेगी ।

5 हनुमानगढ से उदयपुर

ये बस हनुमानगढ से दोपहर 14:30 पर चलेगी ओर अगले दिन सुबह 7:00 उदयपुर पहुंचेगी वापसी में उदयपुर से ये बस 14:30 पर चलकर अगले दिन सुबह 7:00 बजे हनुमानगढ पहुंचेगी ।