चंदौली -हाई स्कूल में अभय कुमार तो इंटर में  भास्कर रहे अव्वल, देखिए चंदौली जनपद के टॉप छात्रों की पूरी जानकारी,

हाई स्कूल में अभय कुमार तो इंटर में भास्कर रहे अव्वल, देखिए चंदौली जनपद के टॉप छात्रों की पूरी जानकारी,

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित आज घोषित कर दिया गया। 99 सालों के इतिहास में दूसरी बार इलाहाबाद की बजाय लखनऊ से यूपी बोर्ड के परिणामों की घोषण हुई। इसके पहले साल 2005 में हाईस्कूल के परिणामों की घोषणा लखनऊ से किया गया था।
डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने दिन में 12 बजकर पांच मिनट पर लोक भवन से यूपी बोर्ड के परिणामों की घोषणा की और सफल हुए सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। हाईस्कूल में 83.31 फीसद और इण्टरमीडिएट में 74.63 फीसद विद्यार्थी उत्तीण हुए।
शनिवार को घोषित हुए परिणामों में बागपत की रिया जैन ने हाईस्कूल और बागपत के ही अनुराग मलिक ने इंटरमीडिएट में टॉप किया। रिया जैन ने जहां 96.67 यानि कि 600 में 580 अंक प्राप्त किये। वहीं अनुराग मलिक ने इंटरमीडिएट में 500 में 485 यानि कि 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। बता दें विद्यार्थियों को हाईस्कूल तथा इंटर परीक्षा के परिणाम का छात्र-छात्राओं को लम्बे समय से इंतजार था। लेकिन कोरोना संकट के कारण इस बार परिणाम समय से घोषित नहीं हो पाये थे।
चंदौली: हाईस्कूल में अभय और इंटरमीडिएट में भास्कर ने किया टॉप
शनिवार को जारी हुए यूपी बोर्ड परिणाम में चंदौली जिले से हाईस्कूल में अभय शर्मा 600 में 546 यानि कि 91 प्रतिशत अंक पाकर टॉप किया। वहीं इंटरमीडिएट में भास्कर ने 500 में 460 यानि कि 92 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान पर रहे। अभय शर्मा बाल विद्या निकेतन उत्तर माध्यमिक विद्यालय चतुर्भुजुपुर, दीनदयाल नगर चंदा के व भास्कर सकलडीहा इंटर कालेज के छात्र है।
यह है चंदौली के टॉप 10 विद्यार्थियों की लिस्ट

हाईस्कूल
हाईस्कूल में प्रथम स्थान पर बाल विद्या निकेतन उत्तर माध्यमिक विद्यालय चतुर्भुजपुर चंदा के अभय शर्मा ने 600 में 546 अंक यानि कि 91 प्रतिशत अंक, द्वितीय स्थान पर संध्या वर्मा 600 में 540, 90 प्रतिशत, विद्यालय राधेकृष्णा मिश्रा विद्यालय कमालपुर, तृतीय स्थान पर नेहा मौर्या, 600 में 538, 89.67 प्रतिशत, सम्राट उच्चतर महाविद्यालय भात्सा, चौथे स्थान पर प्रशांत यादव, 600 में 535, 89.17, नगर पालिका इंटर कालेज, पीडीडीयू नगर, पांचवें स्थान पर बालाजी 600 में 533, 88.83 प्रतिशत, एवी इंटरा कालेज धानापुर, छठें स्थान पर आकाश विश्वकर्मा 600 में 532, 88.67 प्रतिशत, आरएन इंटर कालेज, बैरी, चकिया, व निकिता यादव 600 में 532, 88.67 प्रतिशत, अशोक इंटर कालेज बबुरी, सातवें पर प्रीति पाण्डेय, 600 में 531, 88.50 प्रतिशत, जय बजरंग इण्टर कालेज, तारापुर, आठवें पर सुधाकर पाण्डेय, 600 में 530, 88.33 प्रतिशत, जनता जर्नादन इंटर कालेज, डबरिया, नौवें पर आंचल मौर्या, 600 में 529, 88.17 प्रतिशत, हरिद्वार राय इंटर कालेज कमालपुर व दसवें स्थान पर अभिषेक यादव, 600 में 528, 88 प्रतिशत, श्री रामधारी इंटर कालेज पटनवा चंदौली ने स्थान प्रतिशत किया।

इंटरमीडिएट
इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान पर सकलडीहा इंटर कालेज के भास्कर ने 500 में 460 अंक, 92 प्रतिशत प्राप्त किया। इसी प्रकार द्वितीय स्थान पर आकाश मौर्या, 500 में 424, 84.80 प्रतिशत, खंडवारी देवी इंटर कालेज, चहनियां, तृतीय स्थान पर पवन कुमार गुप्ता, 500 में 421, 84.20 प्रतिशत, हरिद्वार राय इंटर कालेज कमालपुर, चौथे स्थान पर शुभम केशरी, 500 में 420, 84 प्रतिशत, आदित्य नारायण राजकीय इंटर कालेज चकिया, पांचवे स्थान पर हिमांशु शर्मा, 500 में 419, 83.80 प्रतिशत, नगर पालिका इंटर कालेज पीडीडीयू नगर, छठवें स्थान पर सलमा बानो, 500 में 418, 83.60 प्रतिशत, एलबीएस बालिका इंटर कालेज, सातवें स्थान पर अजीत कुमार 500 में 414, 82.80 प्रतिशत, एमएम इंटर कालेज, वीरसराय, चंदौली, आठवें स्थान पर संजीव मौर्या, 1000 में 825, 82.50 प्रतिशत, अशोक इंटर कालेज बबुरी, नौवें स्थान पर जैनब परवीन, 500 में 412, 82.40 प्रतिशत, डीजी इंटर कालेज इलिया व दसवें स्थान पर सुनीता यादव, 500 में 411, 82.20 प्रतिशत, आदित्य नारायण राजकीय इंटर कालेज व रागिनी मिश्रा 500 में 411, 82.20 प्रतिशत, डीजी इंटर कालेज इलिया रही।