नगर पंचायत की सामान्य बैठक पर बिना प्रस्ताव के निर्माण कार्य का मुद्दा छाया रहा विधायक ने जताई नाराजगी

नगर पंचायत की सामान्य बैठक पर बिना प्रस्ताव के निर्माण कार्य का मुद्दा छाया रहा

नगरी अशोक संचेती

शायद अधिकारियों के सामने जनप्रतिनिधियों की नहीं चलती

नगर पंचायत की सामान्य सभा की बैठक में उठे अनेक मुद्दे, बिना बजट बनाये, हो रहे निर्माण कार्यों पर विधायक ने जताई नाराजगी नगरी

नगर पंचायत नगरी की सामान्य सभा की बैठक 26 जून को नगर पंचायत सभागार में हुई,जिसमे क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी ध्रुव की विशेष उपस्थिति में अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई।

आयोजित बैठक में विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने सर्वप्रथम नगर पंचायत द्वारा बिना बजट बनाये निर्माण कार्यो के प्रस्ताव लाये जाने व निर्माण कार्य किये जाने पर आश्चर्य जताया।जन्होने कहा कि नगर पंचायत के गठन के 6 माह पूर्ण होने के बाद भी वार्षिक बजट नही बन पाना विडम्बना का विषय है।
बैठक में जहां नए निर्माण कार्यो में हाई स्कूल मैदान समतलीकरण,पैठु तालाब समतलीकरण,वार्ड क्रमांक 1 में स्थित स्टेडियम का जीर्णोद्धार सहित वार्ड क्रमांक 12 में नवीन उचित मूल्य की दुकान के लिए पार्षद निधि से भवन निर्माण का प्रस्ताव रखा गया तो वहीँ निर्मित मटन मार्केट के स्थल व निर्माण प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए गए। मटन मार्केट निर्माण में पूछे गए सवालों का अधिकारी गोल मोल जवाब देते नजर आए।

हाई स्कूल की नाली पर उठे अनेक सवाल
हाई स्कूल मैदान समतलीकरण में पूर्व निर्मित नाली को पाट कर नए नाली नाली निर्माण का आदेश जारी कर दिया गया था ।सदस्यों ने प्रश्न उठाया कि 6 लाख रुपये की लागत से बनने वाली नाली का न तो निविदा हुआ और न ही वर्क आर्डर इस पर भी सदस्यों ने अपनी बात रखी।जिस पर अधिकारी द्वारा लोगो की मांग का हवाला दिया।वहीँ नगर के खिलाड़ियों में इस बात का रोष है कि लगभग 5 लाख रुपये लागत से पूर्व निर्मित औचित्यहीन नाली को ऊपर से पाटने पर गम्भीर दुर्घटनाये भविष्य में हो सकती है खिलाड़ियों ने मांग की है कि पूर्व नाली को पूरी तरह उखाड़ कर पाटा जाए।
बैठक में ही पूर्व में जारी किए गए वार्षिक निविदा को अधिक दर पर होने की वजह से निरस्त किया गया वहीँ जोनल टेंडर से गुणवत्ता विहीन कार्यो की शिकायत पर जोनल टेंडर को भी निरस्त करने की अनुशंसा की गई।

उचित मूल्य की दुकान का निर्माण लोगों के लिए अनिवार्य
पूर्व में राजबाड़ा में उचित मूल्य की दुकान संचालित थी जिसे स्थानांतरित कर मुंडा महल में ले जाया गया था जिससे वार्ड क्रमांक 9 से 15 के लोगों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा था सामान्य सभा की बैठक में पैठु तालाब के पास नवीन भवन निर्माण के प्रस्ताव से लोगो को काफी राहत मिल सकती है।

इस बैठक के संबंध में जब नगर पंचायत नगरी के लोगों तक बात पहुंची तो आम लोगों का कहना है कि नगर पंचायत नगरी में कोई भी विकास कार्य देखने को नहीं मिल रहा है यह सबसे बड़ा विडंबना है बिना टेंडर के किए गए कामों को जांच होनी चाहिए
सुलभ शौचालय में रोजाना सफाई और दरवाजे दुरुस्त कर समुचित पानी की व्यवस्था की जानी चाहिए

खेल प्रेमियों ने कहां की हाई स्कूल में बन रहे अतिरिक्त कमरा का भी निर्माण रोकना चाहिए स्कूल मैदान को संरक्षित करने के लिए इसके लिए हाई स्कूल के प्राचार्य से बार-बार निवेदन किया गया मगर किसी की बात सुनने को तैयार नहीं जिस पर भी जांच कर कार्रवाई की जानी चाहिए

सामान्य सभा की बैठक में प्रमुख रूप से विधायके लक्ष्मी ध्रुव,सांसद प्रतिनिधि विकास बोहरा,विधायक प्रतिनिधि रुद्र प्रताप नाग,अध्यक्ष आराधना शुक्ला, उपाध्यक्ष अजय नाहटा ,सभापति गण सुनील निर्मलकर,ललिता साहू,भूपेंद्र साहू,प्रकाश पुजारी सहित पार्षद गण टिकेश्वर ध्रुव,जितेंद्र ध्रुव,विनीता कोठारी,जियाउद्दीन रिजवी,सुनीता निर्मलकर,पूनम छाबड़ा, अश्वनी निषाद,सोहन चतुर्वेदी सहित एल्डर मेंन भरत निर्मलकर, नरेश छेदया,पेमन स्वर्णबेर,सीएमओ डी एल बर्मन,इंजीनियर झनक लाल उइके सहित अन्य स्टाफ मौजूद थे।