कोरोना काल में हुई शादी में जब दुल्हन ने दूल्हे को पहनाया मास्क तो दूल्हे ने भी सेनेटाइजर से स्टेज पर ही धुलवाये अपनी नई नवेली दुल्हन के हाथ ।

जागरूक युवा पीढ़ी

इटावा जहाँ पूरे विश्व मे कोरोना संक्रमण फैला हुआ है उससे नव वर वधू भी इस कोरोना वायरस के संक्रमण से डरे हुये है । इसकी एक बानगी कल जनपद इटावा के एक निजी होटल में आयोजित बेहद ही सादगी पूर्ण शादी समारोह में देखने को मिली जब दुल्हन ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए वरमाला के बाद आशीर्वाद परम्परा में स्टेज पर पड़े सोफा पर बैठते ही अपनी जागरूकता का परिचय देते हुये दूल्हे को मास्क पहनाया वहीं दूल्हे ने भी अपनी नई नवेली दुल्हन के हाथ धुलवाकर व रिश्तेदारो के हाथ भी धुलवाये । दुल्हन खुशबू व दूल्हा प्रशांत ने एक दूसरे को मास्क पहना कर व हाथ धुलवाकर नई युवा पीढ़ी को कोरोना संक्रमण की गम्भीरता को देखते हुये जागरूक रहने व संक्रमण से बचने का एक अच्छा संदेश दे दिया । जागरूक खुशबू इस समय जीएनएम का कोर्स कर रही है इसलिये संक्रमण को भली भांति समझती है। वहीँ वधू खुशबू के निवेदन पर उनके चाचा विनय चौबे व चाची सीमा तिवारी ने अपनी भी शादी की वर्षगांठ के सुअवसर पर नवयुगल वर वधू को अपने हाथ सेनेटाइज करने के बाद ही अपना आशीर्वाद दिया । सभी रिश्तेदारो ने बधू खुशबू की इस पहल की तारीफ की।