शहीद हुए सैनिकों को कुचामन में आज दी श्रद्धांजलि

भारत चीन बॉर्डर पर गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों के लिए कुचामन कृषि मंडी के पास आज दो मिनट का मौन रखा और शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर कुचामन के हुसैन लीलगर जिला अध्यक्ष नागौर राहुल गांधी विचार मंच , मोहम्मद वकील , रईस खान , इमरान अली , अरबाज खान आदि मौजूद रहे ।