चंदौली- जनपद में 15 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, सभी को किया गया होम क्वारंटीन, पांच स्वस्थ होकर लौटे अपने घर 

जनपद में एक बार फिर हुआ कोरोना विस्फोट,

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चन्दौली- आज दिनांक 25 जून 2020 को प्राप्त परिणाम में 15 लोगों का रिर्पोट पाॅजटीव प्राप्त हुआ है। जिनमें से 2 महिलायें तथा 2 बालक समेत 11 पुरूष है। ये क्रमशः 7 महाराष्ट्र, 2 दिल्ली, 1 हरियाणा, 1 जी0 आर0 पी0 प्रयागराज, 1 हैदराबाद व 2 गुजरात से आये हुए है तथा 01 स्वाथ्यकर्मी जो ब्लड बैंक पं0 कमलापति त्रिपाठी चन्दौली में कार्यरत है। ये जनपद चन्दौली में बरहनी ब्लाक के- 1, चहनिया ब्लाक के-2, चन्दौली ब्लाक के- 8, सकलडीहा ब्लाक के- 3, नियामताबाद ब्लॉक के - 1, रहने वाले है। इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।
इसके अत्तिरिक ई.एस.आई.सी. एवं डी0डी0यू0 हास्पिटल वाराणसी से पांच व्यक्तियो को डिस्चार्ज भी किया गया है।
इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 119 केस जिनमें एक्टीव केस की संख्या 72 है व 46 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके है।