चकिया- कोतवाली क्षेत्र के इस गांव में अवैध शराब बनाने की फैक्टरी भंड़ाफोड़ मामले में एक गिरफ्तार,मुख्य सरगना अभी भी फरार,जल्द होगा सलाखो के पीछे 

अवैध शराब फैक्ट्री भंडाफोड़

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चंदौली/चकिया- पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल व अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार �के आदेशानुसार अपराध व अपराधियों के नियंत्रण व वांछित अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस �क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद रहमतुल्लाह खान और उनके �द्वारा गठित की गई टीम के सहयोग से मुखबिर की सूचना पर चकिया कोतवाली क्षेत्र के बंनरसिया गांव में �कुछ दिनों पूर्व अवैध रूप से चलाई जा रही शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वन रसिया माइनर पुलिया से चकिया कोतवाली क्षेत्र के बनरसिया गांव निवासी स्वर्गीय जगदीश पांडेय के पुत्र राजेश पांडेय को �पुलिस ने दिनांक 25 जून 2020 को समय 9:05 पर गिरफ्तार कर लिया और इसके विरुद्ध स्थानीय थाना पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 79 बटा 2020 60/ 63 आबकारी अधिनियम व �63 कॉपीराइट एक्ट 272/420/467/471/468 भादवि, का अभियोग पंजीकृत कर �जेल भेज दिया।

�हालांकि आपको बता दें कि पुलिस द्वारा जनपद का सबसे बड़ा और सबसे �पहला किया जाने वाला अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ मामले में पुलिस ने तो एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन उक्त मामले का मुख्य सरगना उमाशंकर गौंड़ गांव अभी भी पुलिस की पकड़ से काफी दूर है। लेकिन पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही वह भी पुलिस की पकड़ में होगा और सलाखों के पीछे होगा।

गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक राणा प्रताप यादव, हल्का प्रभारी अमरूद्दीन खान, सहित तमाम पुलिसकर्मी रहे।