महावीर इंटरनेशनल संस्था कुचामन के साथ खरीट शर्मा परिवार ने की गोसेवा

लॉक डाउन के प्रारंभ से महावीर इंटरनेशनल संस्था के वीर, युवा, एवम वीरा सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य जैसेसे राशन किट वितरण , भोजन वितरण, मास्क वितरण , परिंडे लगाना के साथ साथ आज 93 दिनों से लगातार गोसेवा का कार्य वीर सदस्यों द्वारा किया जा रहा है। अहिंसा सर्किल डीडवाना रोड व शाकंभरी माता मंदिर के पीछे नमक के खारडे में गायो के लिए हरे चारे, व गुड़ का वितरण दानदाताओ के सहयोग से निरंतर जारी है।आज श्रीमती सावित्री देवी धर्म पत्नी कैलाशचन्द श्रीमती रेणु नवीन कुमार श्रीमती वंदना प्रवीण कुमार द्रवित अंशु अनीमेंश शर्मा खरीट परिवार के सोजन्य से चारा गुड़ वितरण किया गया पीने के पानी कि व्यवस्था कि जाती हे इस अवसर पर अधिवक्ता वीर प्रवीण शर्मा वीर अशोक गंगवाल , वीर सुभाष पहाड़िया , वीर रतनलाल मेघवाल , वीर रामावतार गोयल , सुरेश मोर अग्रवाल , नरेंद्र पहाड़िया , महेश लढ़ा , राजेश अग्रवाल , भंवरलाल चोरी श्रीमती पदमा पाटोदी , मंजु बडजात्या , मनीषा , कल्पना पहाड़िया ने व्यवस्था में सहयोग दिया व चारा वितरण किया। संस्था अध्यक्ष वीर कैलाश पांड्या ने सभी कार्यकर्ताओं व दानदाताओ का धन्यवाद दिया।