चंदौली जनपद के नवागत अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन बने अनिल कुमार

चंदौली के नवागत अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन बने अनिल कुमार

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चंदौली/चकिया- �अनलॉक वन के तहत पुलिस विभाग के अधिकारियों को इधर से उधर करने के क्रम में धीरे-धीरे हो रहे तबादले के दौरान 33 वी वाहिनी पीएसी झांसी से अनिल कुमार को चंदौली जनपद में भेजा गया है और जिन की तैनाती अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के रूप में की गई है और नवागत अपर पुलिस अधीक्षक चंदौली ऑपरेशन �बनाए गए हैं वही वर्तमान में रहे अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन वीरेंद्र कुमार यादव को अन्यत्र के लिए भेज दिया गया है।