चकिया- कोतवाली परिसर में कोविड-19 सेंटर किया गया स्थापित, कोतवाली में प्रवेश से पहले  कराना होगा यह कार्य फिर होगी सुनवाई

चकिया कोतवाली परिसर में कोविड-19 सेंटर किया गया स्थापित, कोतवाली में प्रवेश से पहले कराना होगा यह कार्य फिर होगी सुनवाई

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चकिया- बुधवार को चकिया कोतवाली परिसर में कोविड-19 कोरोनावायरस जैसे गंभीर महामारी बीमारी के दृष्टिगत बढ़ते हुए मामले को देखते हुए चकिया कोतवाली में कोविड-19 हेल्पडेस्क का शुभारंभ किया गया इस दौरान थाना प्रभारी रहमतुल्लाह खां ने बताया कि जो भी फरियादी थाने के परिसर में प्रवेश करेंगे उनको सबसे पहले कोविड-19 हेल्प डेक्स से अपने आप को चेकअप कराना पड़ेगा

जांच के दौरान अगर स्थिति सामान्य रहा तो ही प्रवेश दिया जाएगा टेंपरेचर बढ़नेे का अनुमान मिला तो उन्हें तुरंत जिला संयुक्त्त्त्त चिकित्सालय में जांच करायाा जाएग अगर उनके पास मास्क नहीं है उन्हें निशुल्क मास्क भी प्रदान किया जाएगा व उनके हाथों को सैनिटाइज भी कराया जाएगा

उसके बाद ही थाने में किसी भी काम के लिए उन्हें प्रवेश दिया जाएगा इस दौरान उपस्थित उप निरीक्षक राणा प्रताप यादव, ग्राम प्रधान सुरेश जायसवाल, चौकी इंचार्ज शिव बाबू यादव, एसआई अशोक सिंह, एसआई राज कुमार शुक्ला, बृजेश यादव कांस्टेबल, विपुल कुमार, वीर बहादुर कांस्टेबल, इत्यादि लोग उपस्थित रहे