चकिया-इस गांव में कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के बाद, भोर में ही पहुंचकर सीओ ने गांव को कराया सील, कहा- इसका सभी लोग करें पालन

चकिया-इस गांव में कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने के बाद, भोर�में ही पहुंचकर सीओ ने गांव को कराया सील, कहा- इसका सभी लोग करें पालन

�संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चन्दौली/23 जून 2020-
कोविड जांच हेतु जनपद से लिये गये नमूनों का आज दिनांक 23 जून 2020 को प्राप्त परिणाम में 19 लोगों का रिर्पोट पाॅजटीव प्राप्त हुआ है। जिनमें से 1 बालिका व 4 महिलायें तथा 2 बालक व 12 पुरूष है। ये क्रमशः 11 महाराष्ट्र, 4 दिल्ली, 1 गाजियाबाद, 1 हरियाणा व 1 तमिलनाडू से आये हुए है। ये जनपद चन्दौली में बरहनी ब्लाक के- 2, चकिया ब्लाक के-2, शहाबगंज ब्लाक के- 1, सकलडीहा ब्लाक के- 2, चन्दौली ब्लाक के- 6, नियामताबाद - 6, रहने वाले है। इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है।
इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 103 केस जिनमें एक्टीव केस की संख्या 62 है व 40 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके है।
�आपको बता दें कि चकिया तहसील क्षेत्र के बिसौरा गांव में भी �दो संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हो चुकी है और दोनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है कुछ दिन पहले उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था जो कि �प्राप्त हुआ है और जिसके बाद स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है वही मौके पर पहुंचकर प्रशासन द्वारा पूरे गांव को सील करा दिया गया है और उसके संपर्क में आए अन्य लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है तथा उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है।

आपको बता दें कि शहाबगंज थाना अंतर्गत आने वाले केरायगांव में आज भोर�में ही गांव पहुंच कर पुलिस क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया ने बांस बल्ली लगवा कर पूरे गांव के सभी रास्तों को सील करा दिया है और गांव में आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है उन्होंने कहा कि आप सभी लोग घर से बाहर कदापि ना निकले और आप सभी लोगों के लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था जल्द ही की जाएगी।