खालिस्तान इ बनाना तो पाकिस्तान में भी पंजाब है वहा जाकर बनाओ और पाकिस्तान को किया जाये आतंकी देश घोषित* *विनय कपूर*

जालंधर विदेशो में बैठे कटरपंथी ख़ालिस्तानी आतंकी पंजाब का माहौल फिर खराब करने की फिराक में है यह शब्द शिव सेना हिन्द के युवा जिला प्रमुख विनय कपूर ने कहे उन्होंने कहा कुछ दिन पहले पंजाब पुलिस द्वारा ख़तरनाक ख़ालिस्तान से सबंध रखने वाले ख़तरनाक आतंकवादी गिरफ्तार किये गए है जिनके पास से भारी असला भी पकड़ा गया है यह असला पाकिस्तान की एजेंसी I. S.I ड्रोन के माध्यम से आठ बार भेजा गया था वही मुनीश बाहरी ने कहा की यह खतरनाक आतंकवादी पंजाब दहलाने की ताक में थे जिसे इंटेलिजेंसी की टीम और पंजाब पुलिस ने कोई दुर्घटना को अंजाम से पहले ही आतंकवादीओ को काबू कर लिया नहीं तो पंजाब में मुंबई में हुआ 26/11 जैसी घटना को इन्होने अंजाम देना था बाहरी ने पंजाब के डी.जी.पी दिनकर गुप्ता का भी ध्न्यावाद किया जिनकी टीम ने बहुत मेहनत और बहादुरी से आतंकवादी को काबू कर लिया और उनसे अभी पूछताछ की जा रही है फिर युवा जिला प्रमुख विनय कपूर ने कहा पाकिस्तान ने हमेशा ही हिंदुस्तान की सर ज़मीन पर हमला करवाने की साजिश रची है पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित कर देना चाहिए विनय ने कहा पंजाब के लोग ख़ालिस्तान की मांग नहीं करते जो विदेशो में बैठकर खालिस्तान के नाम पर फंडिंग कर पंजाब के बेरोजगार युथ को गुमराह करके अपने साथ जोड़ रहे है और पंजाब की अमन शांति को भंग करने की कोशिश में है जो हम कभी नहीं होने देंगे और ना पंजाब में खालिस्तान का बीज पैदा होने देंगे विनय कपूर ने कहा अगर खालिस्तान बनाने का इतना इ शौक है तो पाकिस्तान में बैठे ख़ालिस्तानी गोपाल सिंह चावला पाकिस्तान में खालिस्तान की मांग कर वहा बनाले पंजाब में खालिस्तान कभी नहीं बन सकता