बहराइच में 15 साल के नाबालिग पर टूटा थानेदार का क़हर ! खंभा पकड़ाकर थनाध्यक्ष ने बारसाए बेल्ट और पट्टे...लगा आरोप !

रिपोर्ट..राजीव शर्मा। बहराइच।

बहराइच-मोबाइल चोरी के आरोप में जरवल पुलिस ने 15 साल के नाबालिग पर बरसाए बेल्ट और पट्टे।

नाबालिग आकाश पर टूटा बहराइच पुलिस की थर्ड डिग्री काकहर.

थाना जरवलके थनाध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह पर लगा थाने में खम्भा पकड़ाकर नाबालिग (आकाश )की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप।

जबरन चोरी कुबूल कराने के लिये SO जरवल ने थाने में नाबालिग की बेल्ट और पट्टों से की जमकर पिटाई।


नाबालिग (आकाश) के बदन पर उभरे चोट के निशान खुद दे रहे पुलिसिया हैवानियत की साफ गवाही,

पीड़ित नाबालिग ने माँ के साथ एसपी सिटी अजय प्रताप के सामने हाजिर को लगाईन्याय की गुहार ।

थनाध्यक्ष जरवल हर्ष वर्धन सिंह पर लगा 10 हज़ार रूपये मांगने के लगाये आरोप।

₹10 हजार रुपये ना देने पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की धमकी देने का पीड़ित ने लगाया आरोप।

एसपी ऑफिस में हाजिर होकर पीड़ित ने दिखाया पुलिस की पिटाई से बदन पर उभरे बेल्ट और पट्टोंके चोट के निशान ।

बिजली का काम न करने पर इलाके के दबंग द्वारा झूठे मोबाइल चोरी के आरोप में फ़साने का लगा आरोप.

थाना जरवल के नवागत थानाध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह ने चार्ज सम्भालते ही नाबालिग पर दिखाया पुलिसिया खौफ़ ।

जरवल थाना के सुरजी पुरवा गांव का रहने वाला है नाबालिग।

SP सिटी ने दिए जांच के आदेश।