कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए विशेष जागरूकता अभियान,नगरपरिषद ने वार्डो और बाजार में वितरित किये मास्क 


डूंगरपुर। कोरोना महामारी की रोकथाम और बचाव के लिए सोमवार को नगर परिषद ने विशेष जागरूकता अभियान के तहत मास्क व सेनेटइजर का वितरण किया गया।
सभापति के.के.गुप्ता एवं आयुक्त गणेशलाल खराड़ी के निर्देशन में नगरपरिषद टीम ने मास्क वितरण के साथ आमजन को बार-बार हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया और आमजन के हाथो को सेनेटाइज भी किया। टीम परिषद के अधिकारी और कर्मचारियों ने आमजन को मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना लगाने की बात कही,वही दुकानदारों को मास्क और सेनेटाइजर के साथ व्यापार करने के लिए निर्देशित किया और बिना सावधानी के व्यापार करने पर जुर्माना लगाने को कहा। इस अवसर पर सभापति ने आमजन से अपील करते हुए कहा की कोरोना से बचने के लिए मास्क का उपयोग करे बिना मास्क घरो से न निकले,बार बार हाथो को मुँह पर न लगाए,सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए अपने दैनिक कार्य करे। मास्क वितरण में परिषद के जितेंद्र कलाल,मोशिन शेख,ज्योतिष जमादार,सलीम खान सहित टीम परिषद् के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।