जब चकिया तहसील क्षेत्र के इस गांव में पाया गया कोरोना पाजिटिव मरीज, लोगों में मचा हड़कंप, गांव में सभी की होगी थर्मल स्क्रीनिंग

जब चकिया तहसील क्षेत्र के इस गांव में पाया गया कोरोना पाजिटिव मरीज, लोगों में मचा हड़कंप, गांव में सभी की होगी थर्मल स्क्रीनिंग

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय�

चन्दौली/22 जून 2020-
कोविड जांच हेतु जनपद से लिये गये नमूनों का आज दिनांक 22 जून 2020 को प्राप्त परिणाम में 14 लोगों का रिर्पोट पाॅजटीव प्राप्त हुआ है। जिनमें से 2 महिला व 2 बच्ची तथा 10 पुरूष है। ये क्रमशः 8 महाराष्ट्र, 2 दिल्ली, 2 नोयडा, 1 हरियाणा व 1 गुजरात से आये हुए है। ये जनपद चन्दौली में बरहनी ब्लाक के-गोपालपुर चिलबिली व भतीजा सैयदराजा, चहनियाॅ ब्लाक के- मथेला बलुआ, जमुनीपुर व टाण्डाकला बलुआ, शहाबगंज ब्लाक के- केरायगाॅव, सकलडीहा ब्लाक के- नरैना, चन्दौली ब्लाक के- वार्ड नं02 शास्त्री नगर सकलडीहा रोड, आरैया मैढ़ी, सोहदवार मैढ़ी, भौरही, पमटी-भदौलिया हालमुकाम जनौली कमालपुर धानापुर, व दीन दलाय उपध्याय नगर के- आनंद नगर-काली मोहाल के एक ही परिवार के 2 सदस्य है। इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है।
इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 84 केस जिनमें एक्टीव केस की संख्या 46 व 37 व्यक्ति स्वस्थ्य हो के घर जा चुके है।

वही चकिया तहसील क्षेत्र के साहबगंज विकासखंड के केराए गांव निवासी युवक का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर गांव के लोगों में पूरी तरह से हड़कंप मच गया है और लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हो गई है वहीं स्वास्थ्य विभाग के लोगों का कहना है कि गांव के लगभग सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी और सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा।