कुचामन की महावीर इंटरनेशनल संस्था के साथ नव दम्पत्ति ने की गो सेवा

कोरोना महामारी मे लोक डाउन के प्रारम्भ से महावीर इंटरनेशनल संस्था द्वारा विभिन्न सेवा कार्य किए जा रहे हैं जिसके तहत बेसहारा गौ माता की शाकंभरी माताजी मंदिर के पीछे खारडै में 89 दिन से गौमाता को चारा गुड़ पानी कुत्तों को बिस्कुट पक्षियों दाना खिलाकर सेवा की जा रही जिसमे आज विशुद्ध विशाखा गंगवाल कि शादी 17 जुन को करोना महामारी के लोक डाउन की पाबंदिया होने से आज सामाजिक सरोकार कि भावना से जीवदया सेवा के तहत आज अपने पुरे परिवार के साथ शाकम्बरी माताजी मंदिर के पीछे खारडै में आकर संस्था सदस्यो के साथ गोमाता को हरा चारा गुड़ पानी वह कुत्तों को बिस्किट पक्षियों दाना अपने पापा श्री विजय कुमारजी, मम्मी श्रीमती मंजु देवी, भाई भाभी शीतल-शरद, अर्तिका, सचिन, अनमोल, गुंजन, सुभी, लब्धी, चहल, वीर अशोक गंगवाल, रोनक, प्रियंका, प्रियक, हीतासी,राजुल जैन, वीर सुभाष पहाड़िया वीर युथ अध्यक्ष आनन्द सेठी, वीर रामावतार गोयल, वीर रतन लाल मेधवाल, नरेन्द्र जैन राजेश अग्रवाल, महेश लढा ने जीवदया सेवा कार्य मे साथ दिया l संस्था सदस्यो द्वारा तिलक माला से नव दम्पत्ति स्वागत किया गया सभी के लिए अल्पाहार का व्यवस्था कि गई l वीर कैलाश ?चन्द पांड्या ने सभी सहयोग कर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया ।