चीन के सामान पर प्रतिबंध के लिए खून से लिख कर कुचामन एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा

गत दिनों में हुई चीनी सैनिकों से मुठभेड़ में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए इस घटना पर रोष जताते हुए तेजवीर सेना के नागौर उप जिला प्रमुख त्रिलोक डूडी ने कुचामन एसडीएम को गृह मंत्री अमित शाह जी के नाम अपने खून से लिख कर ज्ञापन सौंपा तथा चीन पर आर्थिक व राजनीतिक पूर्णत है प्रतिबंध लगाने की मांग की इसी के साथ उन शहीद जवानों के परिवारों को परमवीर चक्र देने की भी विनती की।
साथ ही यह मांग भी की कि सरकार इसका प्रयास करें कि सभी आवश्यक सामान भारत में ही निर्मित हो । इस मौके पर त्रिलोक डूडी, रवि भार्गव, दिलीप सिंह ,विमल निमोद,मयंक काछवाल, निखिल अग्रवाल, हिम्मत सिंह, नरेश भाटी, पप्पुलाल बिजारणियां ,आदित्य शर्मा, मूलाराम चौधरी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे