मकराना कुचामन नावा मार्ग पर रेलवे करे इस ट्रेन का विस्तार

रेलवे से कई बार इस क्षेत्र के लोगो ने मकराना कुचामन नावा रूट पर सूरत मुम्बई की तरफ जाने वाली ट्रेन को संचालित करने की मांग की है रेलवे गाड़ी नम्बर 12955 / 56 गणगौर सुपर फास्ट जो वर्तमान में जयपुर मुम्बई के बीच संचालित है जिसका मार्ग विस्तार FL , NAC , KMNC , MKN , MTD होते हुए जोधपुर तक किया जाए तो बिना कोई अतिरिक्त ट्रेन शुरू करे इस ट्रेन का विस्तार जोधपुर होने से जोधपुर से जयपुर के मध्य के लोगो को मुम्बई के लिए एक सीधी ट्रेन मिल जाएगी इससे रेलवे को अतिरिक्त यात्री भार भी मिलेगा जिससे रेलवे पर भी अतिरिक्त ट्रेन का भार भी नही बढ़ेगा । जयपुर जोधपुर मध्य के लोग अपने अपने कार्यों के चलते बड़ौदा , सूरत , मुम्बई काफी संख्या में आते जाते रहते है और बहुत सारे प्रवासी भी सूरत से मुम्बई के मध्य वर्षों से निवास करते है और इन लोगो का भी अपने पैतृक स्थानों पर आना जाना लगा रहता है । इस ट्रेन के रूट का विस्तार होने से जयपुर से जोधपुर के मध्य के स्टेशनों की भी आय बढ़ेगी और सभी दृष्टि से नावाँ , कुचामन , मकराना के व्यापारियों को भी फायदा होगा ।