राजस्थान रोडवेज ने बढाया अपनी बसों का दायरा! कुचामन की जनता को मिलेगी राहत

लॉक डाउन में ठप्प हुई राजस्थान रोडवेज की व्यवस्था को पटरी पर लाने की कवायद करते हुए परिवहन निगम ने पूर्व में बसों का संचालन शुरू किया था । अब संचालन का दायरा बढ़ाते हुए रोडवेज ने जनता के द्वारा की गयी मांग व अपने आगार प्रबंधकों की सलाह पर प्रदेश भर में 844 नये मार्गों पर 22 जून से परिवहन सेवा शुरु की जा रही है । रोडवेज महाप्रबंधक श्री नवीन जैन ने बताया कि शुरु की जाने वाली बसो में महामारी अधिनियमों के सरकारी दिशा-निर्देश की पालना करते हुए ही संचालन किया जायेगा।

मेरे द्वारा कुचामन से बस सुविधा बढाने को लेकर रोडवेज महाप्रबंधक को बार-बार किये गये मेल पर संज्ञान लेते हुए उन्होने कुचामन को मेरे द्वारा मांगे गये मार्गों पर भी बस सुविधा उपलब्ध करवायी है । पूर्व में भी की गयी मांगों को रोडवेज द्वारा पूरा किया गया है।22 मई से रोडवेज द्वारा कुचामन को 13 नयी बसों की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है ।

22 जूनसे कुचामन को मिलने वाली बस सुविधा की सूची इस प्रकार है:-

1 फलौदी से जयपुर वाया नागौर कुचामन नावा सांभर

2 झुंझनूं से अजमेर वाया सीकर कुचामन परबतसर किशनगढ़

3 सरदारशहर से भीलवाड़ा

4 हनुमानगढ से अजमेर

5 सीकर से अजमेर

6 सीकर से कुचामन

7 झुंझनूं से अजमेर वाया रतनगढ़ चुरू

8 नागौर से जयपुर वाया छोटी खाटु जोबनेर

9 डीडवाना से अजमेर

10 सीकर से अजमेर

11 सीकर से कुचामन

12 अजमेर से सीकर

13 अजमेर से पिलानी