महावीर इंटरनेशनल के नेतृत्व में बज परिवार ने की गौ सेवा

कोरोना महामारी के प्रारंभ से ही महावीर इंटरनेशनल सस्था द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य आज 87 वें दिन भी निरंतर जारी है आज के सेवा कार्य के तहत गो सेवा करते शहर के अहिंसा सर्किल डीडवाना रोड शाकम्बरी माता मंदिर के पीछे के खारडे में बेसहारा गायों के लिए लगातार गुड पानी हरे चारे की व्यवस्था आवारा कुत्तों को बिस्किट पक्षियों के लिए दाना आदि की व्यवस्था 87 दिन से निरन्तर चल रही इस दौरान शहर के आम जन भी संस्था के साथ जुड़ कर अपने परिवार के छोटे बड़े सभी आयोजन सामाजिक सहभागिता के माध्यम से कर रहे है । इसी क्रम में आज के सेवा कार्य का आयोजन बज परिवार के सहयोग से किया गया। बज परिवार की तरफ से वीरा सीमा बज अशोक बज स्वाती स्वेता निकिता बज अनुता गंगवाल संस्था के सम्भागीय सचिव वीर सुभाष पहाड़िया वीर रामावतार गोयल, नरेंद्र पहाड़िया, वीर रतनलाल मेघवाल, वीर अशोक गंगवाल सुरेश कुमार शुभम कुमार मोर राजेश अग्रवाल महेश लढा भागूराम माली ने सहयोग किया। संस्था सचिव नंदकिशोर बिडसर ने सभी कार्यकर्ताओं व दानदाताओ को धन्यवाद ज्ञापित किया।