लॉकडाउन शुरु होने से लेकर अब तक किया अपने हाथों से मास्क बनाकर वितरण

नावा सोशल सर्विस सोसायटी के तत्वावधान में दिलीप टेलर सोसायटी के सदस्य ने कोरोना महामारी की विषम परिस्थिति में सरकार की गाइडलाइन कि अनुपालना व कोरोना महामारी से बचाव हेतु शनिवार को 85 मास्क वितरित किए। सोसायटी के सदस्य दिलीप टेलर अभी तक कोरोना से बचाव हेतु लगभग 600 मास्क का वितरण कर चुके हैं जो आमजन के लिए प्रेरणादाई है दिलीप टेलर एक साधारण व्यक्तित्व के धनी हैं टेलर रोज कमाकर रोज खाने वाले व्यक्ति है एक साधारण इंसान होने के बाद भी टेलर के मन में मानवता व देश प्रेम की यह भावना तारीफ के काबिल है व आमजन के लिए प्रेरणा स्त्रोत्र है। इस दौरान सोसाइटी के संस्थापक अध्यक्ष लुकमान शाह संयोजक तुलसीराम राजस्थानी साहित्यकार पंडित राधेश्याम जोशी अध्यापक सीताराम प्रजापत स्टूडेंट क्लब के संरक्षक मोतीराम मारवाल फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष मनोज गंगवाल स्टूडेंट क्लब के खेल प्रभारी दशरथ सिंह राठौड़ अग्रवाल महिला मोर्चा की नेत्री अल्पना अग्रवाल आदि मौजूद थे।