श्री कल्याण सेना ने किया वीर बाला काली बाई को याद


डूंगरपुर। वीर बाला काली बाई के शहादत दिवस पर शनिवार को श्री कल्याण सेना की ओर से काली बाई की प्रतिमा पर पुष्प माला अप्रित की गई।
संस्थान जिग्नेश वैष्णव के निर्देशन पर सीमलवाड़ा मंडल द्वारा काली बाई के शहद स्मारक पर युवाओं ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी वीरता को नमन किया।
श्री कृष्णा कल्याण सेना सीमलवाड़ा के लोचन पाटीदार की अध्यक्षता में युवाओं ने वीर बाला काली बाई की शहादत दिवस पर रास्तपाल गांव में स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया और शिक्षा के क्षेत्र में लोगो को जागरूक करने का संकल्प लिया। वही डॉ. विनम्र नाई ने काली बाई की जीवनी पर प्रकाश डाला और शिक्षा के साथ अपने संस्कृति और सभ्यता को बचाये रखने का संकल्प दिलवाया। इस अवसर पर मयंक नाई, रवि नाई, अभिषेक पाटीदार, कौशिक पाटीदार, सचिन नाई, अशोक यादव,हितेश नाई आदि कार्यकर्ताओं ने वीर बाला काली बाई के बलिदान को नमन करते हुए पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की।