कुचामन SDM कार्यालय में हुसैन लीलगर ने सौंपा एक ज्ञापन

नागौर जिला महामंत्री अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ कोंग्रेस के लेटर हेड पर राष्ट्रीय मुस्लिम महासभा प्रदेश के महासचिव हुसैन लीलगर ने अजमेर ख्वाजा साहब पर गलत टिप्पणी पर एक ज्ञापन कुचामन SDM कार्यालय में सौंपा । TV कार्यक्रम के दौरान एक एंकर ने गलत टिप्पणी की थी जिसके लिए प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर उक्त TV एंकर के उपर सख्त कार्यवाही करने की मांग ज्ञापन के जरिये की है ।